ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती - बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा

Rajasthan assembly Election 2023, निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा की बुधवार को जनसंपर्क के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. शुगर और बीपी हाई पर उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल के कार्डियक आईसीयू में भर्ती कराया.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 6:16 PM IST

खिलाड़ी लाल बैरवा की तबीयत बिगड़ी

धौलपुर. बसेड़ी विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा की बुधवार को जनसंपर्क के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. शुगर और बीपी हाई होने पर उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल के कार्डियक आईसीयू में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है. निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा ने बताया- ''बसेड़ी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान बुधवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगी. साथ ही चक्कर खाकर वो बेहोश हो गए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया.''

बैरवा ने आगे बताया- ''उनका बीपी और शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. जांच कराने पर शुगर लेवल 550 आया है. ऐसे में चिकित्सक उनके पूरे बॉडी का जांच कर रहे हैं.'' फिलहाल बैरवा चिकित्सकों की निगरानी में है.

इसे भी पढ़ें - समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, SHO को सस्पेंड करने की मांग

इसे भी पढ़ें - कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान भावुक हुए खिलाड़ी लाल बैरवा, मंच पर फूट-फूटकर रोए

वहीं, बैरवा ने बताया- ''रविवार रात को कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों ने उन पर पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें वो बाल-बाल बच गए.'' घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विधायक थाने के बाहर मंगलवार सुबह से शाम तक धरने पर बैठे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. विधायक ने बताया कि उनके साथ हुई घटना से उन्हें काफी आघात लगा है. बता दें कि खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. बसेड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने खिलाड़ी लाल बैरवा की जगह संजय जाटव को प्रत्याशी बनाया है.

खिलाड़ी लाल बैरवा की तबीयत बिगड़ी

धौलपुर. बसेड़ी विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा की बुधवार को जनसंपर्क के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. शुगर और बीपी हाई होने पर उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल के कार्डियक आईसीयू में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है. निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा ने बताया- ''बसेड़ी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान बुधवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगी. साथ ही चक्कर खाकर वो बेहोश हो गए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया.''

बैरवा ने आगे बताया- ''उनका बीपी और शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. जांच कराने पर शुगर लेवल 550 आया है. ऐसे में चिकित्सक उनके पूरे बॉडी का जांच कर रहे हैं.'' फिलहाल बैरवा चिकित्सकों की निगरानी में है.

इसे भी पढ़ें - समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, SHO को सस्पेंड करने की मांग

इसे भी पढ़ें - कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान भावुक हुए खिलाड़ी लाल बैरवा, मंच पर फूट-फूटकर रोए

वहीं, बैरवा ने बताया- ''रविवार रात को कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों ने उन पर पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें वो बाल-बाल बच गए.'' घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विधायक थाने के बाहर मंगलवार सुबह से शाम तक धरने पर बैठे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. विधायक ने बताया कि उनके साथ हुई घटना से उन्हें काफी आघात लगा है. बता दें कि खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. बसेड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने खिलाड़ी लाल बैरवा की जगह संजय जाटव को प्रत्याशी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.