ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : एक दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुईं शोभारानी को मिला टिकट, मलिंगा और खिलाड़ी का टिकट होल्ड पर - Rajasthan Hindi News

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में धौलपुर से शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया गया, जो एक दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. वहीं, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल का लिस्ट में नाम न होने से समर्थक हैरान हैं.

Shobharani Kushwaha got tickets from dholpur
शोभारानी कुशवाहा को धौलपुर से टिकट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 8:09 AM IST

धौलपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी आ चुकी है. इसमें कई नए और पुराने चेहरे देखने को मिले, लेकिन राजनीतिक गलियारों में धौलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. तीसरी लिस्ट में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को धौलपुर से प्रत्याशी घोषित किया गया है. खास बात ये है कि एक दिन पहले ही शोभारानी कुशवाहा ने झुंझुनू में आयोजित जनसभा में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई थी.

मलिंगा और बैरवा की भी नाम नहीं : सबसे अधिक चौंकाने और हैरान करने वाली बात यह है कि तीन बार से लगातार विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी से विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के टिकट को होल्ड पर रखा गया है. तीसरी सूची में बाड़ी और बसेड़ी से प्रत्याशी घोषित नहीं करने पर अब तमाम तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार शाम को 19 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई थी. इस सूची में मलिंगा और बैरवा के टिकट क्लियर नहीं होने से कांग्रेसियों में उथल-पुथल की स्थिति देखी जा रही है.

पढ़ें : Rajasthan : भाजपा विधायक शोभारानी, विकास चौधरी और ममता शर्मा की कांग्रेस में घर वापसी, पार्टी लगाएगी दांव!

पायलट गुट का माना जाता है : मलिंगा और बैरवा को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे का माना जाता है, जबकि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट से माना जा रहा है. ऐसे में जिले की बाड़ी और बसेड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने पर कार्यकर्ताओं में न केवल चिंता की स्थिति देखी जा रही है, बल्कि लोग इसे राजनीतिक उठापटक से भी जोड़कर देख रहे हैं.

टुकड़ों में जारी होगी सूची : तीसरी सूची में भी नाम नहीं होने पर बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा ने समर्थकों को चिंता नहीं करने को कहा है. उन्होंने बताया कि उनको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोन आ चुका है और वे प्रचार में व्यस्त हैं. कांग्रेस की सूची टुकड़ों में आएगी. 28 तक सभी टिकट्स क्लियर हो जाएंगे. समर्थकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

धौलपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी आ चुकी है. इसमें कई नए और पुराने चेहरे देखने को मिले, लेकिन राजनीतिक गलियारों में धौलपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. तीसरी लिस्ट में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को धौलपुर से प्रत्याशी घोषित किया गया है. खास बात ये है कि एक दिन पहले ही शोभारानी कुशवाहा ने झुंझुनू में आयोजित जनसभा में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई थी.

मलिंगा और बैरवा की भी नाम नहीं : सबसे अधिक चौंकाने और हैरान करने वाली बात यह है कि तीन बार से लगातार विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी से विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के टिकट को होल्ड पर रखा गया है. तीसरी सूची में बाड़ी और बसेड़ी से प्रत्याशी घोषित नहीं करने पर अब तमाम तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार शाम को 19 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई थी. इस सूची में मलिंगा और बैरवा के टिकट क्लियर नहीं होने से कांग्रेसियों में उथल-पुथल की स्थिति देखी जा रही है.

पढ़ें : Rajasthan : भाजपा विधायक शोभारानी, विकास चौधरी और ममता शर्मा की कांग्रेस में घर वापसी, पार्टी लगाएगी दांव!

पायलट गुट का माना जाता है : मलिंगा और बैरवा को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे का माना जाता है, जबकि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट से माना जा रहा है. ऐसे में जिले की बाड़ी और बसेड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने पर कार्यकर्ताओं में न केवल चिंता की स्थिति देखी जा रही है, बल्कि लोग इसे राजनीतिक उठापटक से भी जोड़कर देख रहे हैं.

टुकड़ों में जारी होगी सूची : तीसरी सूची में भी नाम नहीं होने पर बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा ने समर्थकों को चिंता नहीं करने को कहा है. उन्होंने बताया कि उनको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोन आ चुका है और वे प्रचार में व्यस्त हैं. कांग्रेस की सूची टुकड़ों में आएगी. 28 तक सभी टिकट्स क्लियर हो जाएंगे. समर्थकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.