ETV Bharat / state

धौलपुर: मंगलवार देर शाम को बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत - hindi news

धौलपुर मंगलवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदल ली. आसमान में घनघोर घटाएं छाने के बाद आंधी शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक चली आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश ने जहां वातावरण में ठंडक घोल दी. वहीं खेतों में पड़ी गेहूं की फसल में नुकसान भी पहुंचाया. जिससे किसानों के लिए मुसीबत और बढ़ गई.

धौलपुर में बारिश, dholpur news, rajasthan news, hindi news,
धौलपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:15 PM IST

धौलपुर. जिले में मंगलवार शाम करीब 5 बजे मौसम का मिजाज बदल गया. दिन भर मौसम की लुकाछिपी के बीच देर शाम को तेज हवाएं शुरू हो गई. तेज हवाओं के साथ अचानक आंधी ने बड़ा रूप ले लिया. जिससे किसानों के खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल में नुकसान हो गया.

धौलपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश

बता दें कि कुछ काश्तकार फसल को निकाल भी चुके थे, लेकिन खेतों में पशुओं के लिए चारे के लिए रखा भूसा आंधी की आगोश में आकर उड़ गया. जिससे किसानों के लिए फिर से मुसीबत देखी जा रही है. किसानों ने बताया कि यह साल फसल के लिए काफी मुसीबत भरा रहा है.

धौलपुर में बारिश, dholpur news, rajasthan news, hindi news,
खराब मौसम के चलते अपनी फसल को समेटते किसान

साथ ही बताया कि पूर्व में आलू और सरसों की फसल की लावणी हो चुकी है, लेकिन गेहूं की फसल कटी हुई खेतों में रखी हुई थी. जिसे थ्रेशर मशीन द्वारा निकलने की तैयारी हो रही थी. हालांकि अधिकांश किसान गेहूं की फसल को निकाल भी चुके हैं, लेकिन किसानों का भूसा अभी तक खेतों में ही पड़ा था.

धौलपुर में बारिश, dholpur news, rajasthan news, hindi news,
करीब आधे घंटे तक चली आंधी

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

आंधी की चपेट में आने से खेत में रखा भूसा हवा के साथ उड़ गया. जिससे किसानों के लिए चारे की समस्या गहरा सकती है. वहीं बारिश होने से खेतों में पड़ी फसल में नुकसान देखा जा रहा है. बता दें कि गेहूं की बाली भीगने से दाने की गुणवत्ता में गिरावट आएगी.

धौलपुर. जिले में मंगलवार शाम करीब 5 बजे मौसम का मिजाज बदल गया. दिन भर मौसम की लुकाछिपी के बीच देर शाम को तेज हवाएं शुरू हो गई. तेज हवाओं के साथ अचानक आंधी ने बड़ा रूप ले लिया. जिससे किसानों के खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल में नुकसान हो गया.

धौलपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश

बता दें कि कुछ काश्तकार फसल को निकाल भी चुके थे, लेकिन खेतों में पशुओं के लिए चारे के लिए रखा भूसा आंधी की आगोश में आकर उड़ गया. जिससे किसानों के लिए फिर से मुसीबत देखी जा रही है. किसानों ने बताया कि यह साल फसल के लिए काफी मुसीबत भरा रहा है.

धौलपुर में बारिश, dholpur news, rajasthan news, hindi news,
खराब मौसम के चलते अपनी फसल को समेटते किसान

साथ ही बताया कि पूर्व में आलू और सरसों की फसल की लावणी हो चुकी है, लेकिन गेहूं की फसल कटी हुई खेतों में रखी हुई थी. जिसे थ्रेशर मशीन द्वारा निकलने की तैयारी हो रही थी. हालांकि अधिकांश किसान गेहूं की फसल को निकाल भी चुके हैं, लेकिन किसानों का भूसा अभी तक खेतों में ही पड़ा था.

धौलपुर में बारिश, dholpur news, rajasthan news, hindi news,
करीब आधे घंटे तक चली आंधी

यह भी पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

आंधी की चपेट में आने से खेत में रखा भूसा हवा के साथ उड़ गया. जिससे किसानों के लिए चारे की समस्या गहरा सकती है. वहीं बारिश होने से खेतों में पड़ी फसल में नुकसान देखा जा रहा है. बता दें कि गेहूं की बाली भीगने से दाने की गुणवत्ता में गिरावट आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.