ETV Bharat / state

धौलपुर में रैन बसेरे का शुभारंभ...मुसाफिरों को मिलेगी सुविधाएं - धौलपुर कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

धौलपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने बुधवार को निहालगंज पुलिस थाने के सामने रैन बसेरे का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर और न्यायाधीश ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया.

रैन बसेरा में रहेंगे लोग, People will live in Rain Basera
धौलपुर में रैन बसेरे का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:25 PM IST

धौलपुर. शहर में बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निहालगंज पुलिस थाने के सामने रैन बसेरे का शुभारंभ किया है. इस दौरान कलेक्टर के साथ न्यायधीश शक्ति सिंह भी मौजूद रहे. रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का कलेक्टर और न्यायाधीश ने बारीकी से जायजा लिया. कलेक्टर ने रैन बसेरे को संचालित कर रही संस्था के कर्मचारियों को मुसाफिरों को बेहतरीन व्यवस्थाएं मुहैया कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

धौलपुर में रैन बसेरे का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कड़ाके की सर्दी का आगाज हो चुका है. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए मुसाफिरों और राहगीरों के लिए शहर के निहालगंज पुलिस थाने के सामने रैन बसेरे की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा न्यायाधीश शक्ति सिंह को साथ लेकर रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. 80 से अधिक बेड की व्यवस्था रैन बसेरे के अंदर की गई है. जिसमें महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की है.

संस्था के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए. समय-समय पर चादर और रजाइयों के कवर बदले जाएं. उन्होंने बताया कि सर्दी का आगाज हो चुका है. शहर के मुसाफिरों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. मुसाफिर को खाने के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं मुहैया उपलब्ध रहेंगी. उसके अलावा शहर के मचकुंड मार्ग और जिला अस्पताल के पास भी रैन बसेरे की शुरुआत कराई जाएगी. जिसे लेकर संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बता दें कि रैन बसेरों की मॉनिटरिंग के लिए नगर परिषद प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसान संगठन करेंगे प्रदेशव्यापी चक्का जाम

धौलपुर में जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण...

वहीं, शहर में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बुधवार को अलग-अलग जगह जाकर इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने शहर के धुलकोट रोड पर संचालित इंदिरा रसोई के खाने की गुणवत्ता परखी. रसोई पर विद्यार्थी खाना खाते हुए पाए गए. जिस पर जिला कलेक्टर ने खुशी जाहिर की. इंदिरा रसोई का शहर में सबसे अधिक बाहर से पढ़ने वाले विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं.

धौलपुर कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण, Dholpur Collector inspected Indira Rasoi
धौलपुर कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश में जिले की बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है. लोगों को सस्ता और गुणवत्ता युक्त खाना उपलब्ध कराने के लिए निगरानी रखी जा रही है. शहर की एक रसोई का धुलकोट रोड पर भी संचालन किया जा रहा है. रसोई का सबसे अधिक पढ़ने वाले विद्यार्थी लाभ ले रहे हैं.

इंदिरा रसोई पर भोजन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक उपलब्ध रहता है. उसके अलावा दूसरी शिफ्ट में देर शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक भोजन की व्यवस्था रहती है. राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इंदिरा रसोई पर संस्था और गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध रहता है.

धौलपुर. शहर में बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निहालगंज पुलिस थाने के सामने रैन बसेरे का शुभारंभ किया है. इस दौरान कलेक्टर के साथ न्यायधीश शक्ति सिंह भी मौजूद रहे. रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का कलेक्टर और न्यायाधीश ने बारीकी से जायजा लिया. कलेक्टर ने रैन बसेरे को संचालित कर रही संस्था के कर्मचारियों को मुसाफिरों को बेहतरीन व्यवस्थाएं मुहैया कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

धौलपुर में रैन बसेरे का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कड़ाके की सर्दी का आगाज हो चुका है. सर्दी के प्रकोप को देखते हुए मुसाफिरों और राहगीरों के लिए शहर के निहालगंज पुलिस थाने के सामने रैन बसेरे की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा न्यायाधीश शक्ति सिंह को साथ लेकर रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. 80 से अधिक बेड की व्यवस्था रैन बसेरे के अंदर की गई है. जिसमें महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की है.

संस्था के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए. समय-समय पर चादर और रजाइयों के कवर बदले जाएं. उन्होंने बताया कि सर्दी का आगाज हो चुका है. शहर के मुसाफिरों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. मुसाफिर को खाने के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं मुहैया उपलब्ध रहेंगी. उसके अलावा शहर के मचकुंड मार्ग और जिला अस्पताल के पास भी रैन बसेरे की शुरुआत कराई जाएगी. जिसे लेकर संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बता दें कि रैन बसेरों की मॉनिटरिंग के लिए नगर परिषद प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसान संगठन करेंगे प्रदेशव्यापी चक्का जाम

धौलपुर में जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण...

वहीं, शहर में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बुधवार को अलग-अलग जगह जाकर इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने शहर के धुलकोट रोड पर संचालित इंदिरा रसोई के खाने की गुणवत्ता परखी. रसोई पर विद्यार्थी खाना खाते हुए पाए गए. जिस पर जिला कलेक्टर ने खुशी जाहिर की. इंदिरा रसोई का शहर में सबसे अधिक बाहर से पढ़ने वाले विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं.

धौलपुर कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण, Dholpur Collector inspected Indira Rasoi
धौलपुर कलेक्टर ने इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश में जिले की बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है. लोगों को सस्ता और गुणवत्ता युक्त खाना उपलब्ध कराने के लिए निगरानी रखी जा रही है. शहर की एक रसोई का धुलकोट रोड पर भी संचालन किया जा रहा है. रसोई का सबसे अधिक पढ़ने वाले विद्यार्थी लाभ ले रहे हैं.

इंदिरा रसोई पर भोजन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक उपलब्ध रहता है. उसके अलावा दूसरी शिफ्ट में देर शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक भोजन की व्यवस्था रहती है. राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इंदिरा रसोई पर संस्था और गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.