ETV Bharat / state

AEN JEN assault case in Dholpur: कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया आरोप, कहा-एईएन भ्रष्ट, इसलिए उपभोक्ताओं ने की मारपीट - Protest of Congress councillors in AEN JEN assault case in Dholpur

गुरुवार को बाड़ी नगरपालिका के समस्त कांग्रेसी पार्षद एवं स्थानीय लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों से मारपीट मामले में बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन (Protest of Congress councillors in AEN JEN assault case in Dholpur) सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की गई.

Protest of Congress councillors in AEN JEN assault case in Dholpur
कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया आरोप, कहा-एईएन भ्रष्ट, इसलिए उपभोक्ताओं ने की मारपीट
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 6:55 PM IST

धौलपुर. जिले में बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में गत माह 28 मार्च को बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं.

गुरुवार को कस्बे में स्थानीय लोगों एवं नगरपालिका के पार्षदों ने लामबंद होकर घटना का विरोध कर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मलिंगा को घटना में झूठा फंसाने के आरोप भी लगाए हैं. ज्ञापन देने पहुंचे पार्षदों ने कहा कि बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में गत 28 मार्च को एईएन हर्षादिपति एवं जेईएन नितिन गुलाटी के साथ मारपीट हुई थी. पार्षदों ने एईएन पर उपभोक्ताओं को परेशान करने, अवैध वसूली करने के आरोप (Congress councillors allegations on Badi AEN) लगाए. उनका दावा है कि इन कारणों से स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़का था.

कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया आरोप, कहा-एईएन भ्रष्ट, इसलिए उपभोक्ताओं ने की मारपीट

पढ़ें: AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

ज्ञापन में बताया कि एईएन की स्थानीय विधायक की ओर से विभागीय शिकायत भी की गई, लेकिन विभाग ने उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक की ओर से एईएन की शिकायत करने पर उनका नाम घटना में घसीटा गया है. मारपीट की घटना से विधायक का दूर-दूर तक लेना देना नहीं है. स्थानीय लोग भी एईएन से नाराज थे, जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एईएन पर हमला किया. पार्षदों ने कहा कि घटना को राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है.

धौलपुर. जिले में बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में गत माह 28 मार्च को बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं.

गुरुवार को कस्बे में स्थानीय लोगों एवं नगरपालिका के पार्षदों ने लामबंद होकर घटना का विरोध कर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मलिंगा को घटना में झूठा फंसाने के आरोप भी लगाए हैं. ज्ञापन देने पहुंचे पार्षदों ने कहा कि बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में गत 28 मार्च को एईएन हर्षादिपति एवं जेईएन नितिन गुलाटी के साथ मारपीट हुई थी. पार्षदों ने एईएन पर उपभोक्ताओं को परेशान करने, अवैध वसूली करने के आरोप (Congress councillors allegations on Badi AEN) लगाए. उनका दावा है कि इन कारणों से स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़का था.

कांग्रेसी पार्षदों ने लगाया आरोप, कहा-एईएन भ्रष्ट, इसलिए उपभोक्ताओं ने की मारपीट

पढ़ें: AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

ज्ञापन में बताया कि एईएन की स्थानीय विधायक की ओर से विभागीय शिकायत भी की गई, लेकिन विभाग ने उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक की ओर से एईएन की शिकायत करने पर उनका नाम घटना में घसीटा गया है. मारपीट की घटना से विधायक का दूर-दूर तक लेना देना नहीं है. स्थानीय लोग भी एईएन से नाराज थे, जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एईएन पर हमला किया. पार्षदों ने कहा कि घटना को राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.