बसेड़ी(धौलपुर). विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने सोमवार को सरमथुरा उपखंड के वीझौली, आंगई व चिलाचौंद में ग्रामीणो की समस्याओ को सुना. विधायक ने ग्रामीणो की समस्याएं सुनते हुए बिजली, पानी की समस्या पर नाराजगी जताई. वहीं, विभागीय अधिकारियो को तत्काल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए.
विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियो को पानी की व्यवस्था खराब करने पर असामाजिक तत्वो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने व एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी के मामले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नही की जाएगी. जनसुनवाई के दौरान वीझौली में विधायक ने आंगनबाड़ी की स्थिति के बारे में जानकारी ली. सीबीईओ रामखिलाडी ने बताया कि बसेड़ी विधानसभा में आंगनबाड़ी की स्थिति बहुत खराब है. इनके खुलने व बंद होने का कोई टाइम टेबिल नहीं है. जिसके लिए कई बार निर्देशित किया गया है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ है. इस पर विधायक ने नाराजगी जताई तथा सीबीईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार विधायक ने बसेड़ी विधानसभा में सरकार द्वारा स्वीकृत हैंण्डपंप नही लगने पर जलदाय विभाग के अधिकारियो से नाराजगी जताई.
वहीं जनसुनवाई में रसद व कृषि विभाग के प्रतिनिधि के नदारद रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार बसेड़ी विधायक ने आंगई में जनसुनवाई करते हुए समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में आंगई के ग्रामीणो ने चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की. विधायक ने राजस्व विभाग के अधिकारियो को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, ग्रामीण रामभरोसी मीणा ने बडागांव में पुरानी सड़क के निर्माण का मामला उठाया तो विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो को ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए.