धौलपुर. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. मनोज राजौरिया सोमवार को धौलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए. सांसद मनोज राजौरिया ने कहा कि कांग्रेस राज ने हमेशा छल कपट के साथ काम किए है. रेल प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि आमान परिवर्तन एक राष्ट्रीय प्रोजेक्ट था. जो 1990 से चल रहा था. उन्होंने कहा कि करौली-धौलपुर रेल लाइन की मांग जब लाल बहादुर शास्त्री रेल मंत्री थे, तब से चली आ रही है.
इसके बाद उन्होंने पिछले कार्यकाल में इस लाइन को लेकर फॉलोअप किया. उन्होंने कार्यालय खुलवाए, टेंडर भी कराये गए, लेकिन जब रेल लाइन काम की शुरुआत हुई, तब सभी तकनीकी कमियां सामने आई. मौजूदा समय में भी धौलपुर से लेकर गंगापुर रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी चर्चा हुई थी. जिसे लेकर वसुंधरा राजे सरकार ने सहमति भी प्रदान की थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनैतिक मुद्दा बनाकर इसे भटका दिया.
सांसद राजौरिया ने कहा कि उनका पुनः प्रयास रहेगा कि इसे राजनीति से ऊपर उठकर इसका निर्माण पूरा कराने में सहयोग करना चाहिए. राजौरिया ने धौलपुर में अवैध तरीके से किए जा रहे बजरी दोहन पर कहा कि पुलिस राज्य सरकार के अधीन होती है. बजरी दोहन और खनन को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है और दिसंबर माह से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है.
डॉ. राजौरिया ने कहा कि आज कांग्रेस के शासन में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि बजरी माफिया और अपराधी पुलिस अधिकारियों पर भी फायरिंग कर रहे है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए यह शर्मनाक और चिंताजनक विषय है. इस पर सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार कर कठोर एक्शन लेना चाहिए.