ETV Bharat / state

धौलपुरः गर्भवती महिला की मौत, झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - ETV Bharat news

धौलपुर के बाड़ी में 2 माह की गर्भवती महिला की झोलाझाप चिकित्सक के इलाज से मौत हो गई. आरोपी चिकित्सक ने महिला के पेट में दर्द होने पर उसका अबार्शन कर दिया. जिसके बाद महिला की हालत काफी खराब हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

गर्भवती की मौत, Pregnant woman died
2 माह की गर्भवती की इलाज से हुई मौत
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:18 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की 2 माह की गर्भवती महिला की झोलाछाप चिकित्सक के उपचार से मौत हो गई. महिला कुशवाह बस्ती की रहने वाली थी. मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी लेकर झोलाछाप चिकित्सक की तलाश की. लेकिन, आरोपी क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने 40 साल की मृतका मीरा के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जिसका रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

2 माह की गर्भवती की इलाज से हुई मौत

मृतका के भांजे रघु ने बताया कि उसके मामा लाखन सिंह की पत्नी मीरा के पेट में शनिवार को दर्द हुआ. जिसके बाद मीरा को लाखन सिंह ने बाड़ी कस्बे के मोहल्ला कहारगली में स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. वहीं झोलाछाप चिकित्सक ने कहा कि महिला के गर्भ से भ्रूण को निकालना पड़ेगा, तब जाकर दर्द से आराम मिलेगा. आरोपी चिकित्सक ने मृतका के पति से इलाज के लिए 15 हजार रुपए भी मांगे.

पढ़ेंः Exclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी

आरोपी चिकित्सक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से दर्द ठीक कर देगा. इस दौरान आरोपी चिकित्सक ने 11 हजार रुपये उपचार करने से पूर्व ही मीरा के पति लाखन सिंह से जमा करा लिए थे. मीरा के भांजे ने बताया आरोपी चिकित्सक ने 2 माह के भ्रूण का अबॉर्शन कर दिया. उसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई. चिकित्सक ने बाकी के 4 हजार रुपये लेकर बेहोशी की अवस्था में ही महिला को घर भेज दिया. लेकिन महिला की घर पहुंच कर मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना से स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी चिकित्सक क्लीनिक बंद कर के मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतका के पति ने आरोपी झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की 2 माह की गर्भवती महिला की झोलाछाप चिकित्सक के उपचार से मौत हो गई. महिला कुशवाह बस्ती की रहने वाली थी. मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी लेकर झोलाछाप चिकित्सक की तलाश की. लेकिन, आरोपी क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने 40 साल की मृतका मीरा के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जिसका रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

2 माह की गर्भवती की इलाज से हुई मौत

मृतका के भांजे रघु ने बताया कि उसके मामा लाखन सिंह की पत्नी मीरा के पेट में शनिवार को दर्द हुआ. जिसके बाद मीरा को लाखन सिंह ने बाड़ी कस्बे के मोहल्ला कहारगली में स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. वहीं झोलाछाप चिकित्सक ने कहा कि महिला के गर्भ से भ्रूण को निकालना पड़ेगा, तब जाकर दर्द से आराम मिलेगा. आरोपी चिकित्सक ने मृतका के पति से इलाज के लिए 15 हजार रुपए भी मांगे.

पढ़ेंः Exclusive: जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में सुपरिटेंडेंट सहित 116 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे कैदी

आरोपी चिकित्सक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से दर्द ठीक कर देगा. इस दौरान आरोपी चिकित्सक ने 11 हजार रुपये उपचार करने से पूर्व ही मीरा के पति लाखन सिंह से जमा करा लिए थे. मीरा के भांजे ने बताया आरोपी चिकित्सक ने 2 माह के भ्रूण का अबॉर्शन कर दिया. उसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई. चिकित्सक ने बाकी के 4 हजार रुपये लेकर बेहोशी की अवस्था में ही महिला को घर भेज दिया. लेकिन महिला की घर पहुंच कर मौत हो गई. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना से स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी चिकित्सक क्लीनिक बंद कर के मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतका के पति ने आरोपी झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.