धौलपुर. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में धौलपुर पुलिस द्वारा नवाचार की शुरुआत की गई है. एक सिपाही एक पेड़ नवाचार का मंत्र दिया गया है. नवाचार के अंतर्गत प्रत्येक सिपाही चौकी इंचार्ज थाना प्रभारी एवं पुलिस के अधिकारी अपने प्रतिष्ठानों पर एक पेड़ लगाएंगे. इस नवाचार में पुलिसकर्मी चौकी इंचार्ज थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी जो भी पौधारोपण करेगा वह सिर्फ पिक्चर खींचने तक सीमित नहीं रहेगा. जिसने पौधा लगाया उसकी परिवरिश और संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी.
एक पुलिसकर्मी एक पौधा कार्यक्रम की शुरुआत बसई नवाब पुलिस चौकी से की गई है. जहां एसपी के निर्देश में सभी पुलिसकर्मियों ने चौकी परिसर के बाहर पौधारोपण किया गया. पौधारोपण करने के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पौधे की परवरिश लालन-पालन करने की शपथ भी ली. पौधा नवाचार कार्यक्रम के पश्चात चौकी परिसर में इलाके के गणमान्य नागरिकों की सीएलजी बैठक ली गई. बैठक में आए स्थानीय लोगों से पुलिस अधीक्षक ने अपराध को रोकने की अपील की.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में जहां भी आपको असामाजिक तत्व और आपराधिक किस्म के व्यक्ति दिखाई देते हैं, उसकी सूचना समय रहते पुलिस को दें. बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा, वीरम शर्मा, रामबाबू मुखिया आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह की भाजपा से दो-टूक, वो बताए नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त मानती है या नहीं..
व्यापारी हत्याकांड का खुलासा करने पर ग्रामीणों ने किया सम्मानित:
7 जुलाई 2019 को बसई नवाब कस्बे के व्यापारी जगदीश प्रजापत की गोली मारकर बदमाशों द्वारा की गई थी. गांव पिपहेरा के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सहित खुलासा करने वाली टीम का गर्मजोशी से सम्मान किया. व्यापारी हत्याकांड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था, लेकिन हाल ही में पुलिस ने व्यापारी हत्याकांड का खुलासा कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल को चांदी का मुकुट पहनाकर और हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को साफा माला पहनाकर सम्मानित किया गया.