धौलपुर. लॉकडाउन के बाद जिले में रविवार को पुलिस को सख्ती करनी पड़ी. रविवार सुबह से ही मुख्य सड़कों के साथ गली मोहल्लों में लोगों की जमा भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
कोरोना वायरस के हाहाकार मचाने के बाद प्रदेश के सीएम और देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश भर में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. जिसके बाद धौलपुर जिले में लोगों को घरों में रोकने के लिए पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है.
पिछले 4 दिनों से हाथ जोड़कर समझाइस करने के बाद लोग बिना वजह घर के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के आदेश की पालना कराने के लिए एसपी मृदुल कच्छावा ने सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं.
एसपी से मिले आदेश के बाद रविवार को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को घरों के अंदर दिया. इस दौरान पुलिस ने बेवजह दुकानों पर भीड इकट्ठा कर रहे दुकानदारों की भी दुकान बंद कराई.
पुलिस द्वारा लोगों से लगातार समझाइश की जा रही है कि घरों में बंद रहें, जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके. उधर एसपी ने बताया लॉकडाउन पालना का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.