ETV Bharat / state

धौलपुर: 11 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

नगर निकाय चुनाव 11 दिंसबर को होने हैं. जिसके तहत शुक्रवार को धौलपुर के राजाखेड़ा नगर पालिका, बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. जिसे देखते हुए गुरुवार को मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस और आरएससी का अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया है. मतदान केंद्रों पर मोबाइल टीमों की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें,Dhaulpur Municipal Council, Body election
धौलपुर में 11 दिसंबर को पुलिसकर्मी निकाय चुनाव को कराएंगे सम्पन्न
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:17 PM IST

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका, बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में 11 दिसंबर 2020 को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस के आला अधिकारियों को साथ लेकर बाड़ी, राजाखेड़ा और धौलपुर शहर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया. मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस और आरएससी का अतिरिक्त जाप्ता आया है. मतदान केंद्रों पर मोबाइल टीमों की ओर से पैनी निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.

धौलपुर में 11 दिसंबर को पुलिसकर्मी निकाय चुनाव को कराएंगे सम्पन्न

एसपी केसर सिंह ने बताया 11 दिसंबर 2020 को सुबह 7 बजे से जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका, बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर में नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव के लिए समुचित सुरक्षा प्रबंधन किए हैं. मतदान केंद्रों पर मोबाइल पार्टी सुपरवाइजर अधिकारी की ओर से मतदान केंद्रों पर राउंड लिया जा रहा है. उसके अलावा बाड़ी नगर पालिका और राजाखेड़ा नगर पालिका में भी मोबाइल पार्टी की ओर से राउंड किया जा रहा है. मतदान को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए राजधानी जयपुर से 200 सुरक्षाकर्मी, अजमेर से 250 सुरक्षाकर्मी, बूंदी से चार आरएसी की कंपनियां, उसके साथ ही स्थानीय पुलिस के करीब 600 जवान चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक संपन्न कराने के लिए तैनात किए हैं. 1 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के बीच तीनों निकायों का चुनाव कराया जाएगा.

पढ़ें- पंचायत चुनावों में कांग्रेस की बड़ी दुर्गति हुई : ज्ञानदेव आहूजा

गौरतलब है धौलपुर के 60 वार्ड, राजाखेड़ा के 35 वार्ड और बाड़ी के 45 वार्ड में चुनाव संपन्न होंगे. हालांकि तीनों निकायों में 8 वार्डों से प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीन निकाय में एक लाख 35 हजार से अधिक मतदाता 438 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 दिसंबर को ईवीएम मशीन में बंद करेंगे. जिसकी मतगणना 13 दिसंबर 2020 को संपन्न कराई जाएगी.

धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका, बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में 11 दिसंबर 2020 को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस के आला अधिकारियों को साथ लेकर बाड़ी, राजाखेड़ा और धौलपुर शहर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया. मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस और आरएससी का अतिरिक्त जाप्ता आया है. मतदान केंद्रों पर मोबाइल टीमों की ओर से पैनी निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.

धौलपुर में 11 दिसंबर को पुलिसकर्मी निकाय चुनाव को कराएंगे सम्पन्न

एसपी केसर सिंह ने बताया 11 दिसंबर 2020 को सुबह 7 बजे से जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका, बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर में नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव के लिए समुचित सुरक्षा प्रबंधन किए हैं. मतदान केंद्रों पर मोबाइल पार्टी सुपरवाइजर अधिकारी की ओर से मतदान केंद्रों पर राउंड लिया जा रहा है. उसके अलावा बाड़ी नगर पालिका और राजाखेड़ा नगर पालिका में भी मोबाइल पार्टी की ओर से राउंड किया जा रहा है. मतदान को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए राजधानी जयपुर से 200 सुरक्षाकर्मी, अजमेर से 250 सुरक्षाकर्मी, बूंदी से चार आरएसी की कंपनियां, उसके साथ ही स्थानीय पुलिस के करीब 600 जवान चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक संपन्न कराने के लिए तैनात किए हैं. 1 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के बीच तीनों निकायों का चुनाव कराया जाएगा.

पढ़ें- पंचायत चुनावों में कांग्रेस की बड़ी दुर्गति हुई : ज्ञानदेव आहूजा

गौरतलब है धौलपुर के 60 वार्ड, राजाखेड़ा के 35 वार्ड और बाड़ी के 45 वार्ड में चुनाव संपन्न होंगे. हालांकि तीनों निकायों में 8 वार्डों से प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीन निकाय में एक लाख 35 हजार से अधिक मतदाता 438 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 दिसंबर को ईवीएम मशीन में बंद करेंगे. जिसकी मतगणना 13 दिसंबर 2020 को संपन्न कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.