धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के NH-3 स्थित सागर पाड़ा के पास झाड़ियों में करीब 35 वर्षीय युवक का शव कचरे के ढेर पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. लेकिन युवक की शिनाख्त से संबंधित कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है.
कोतवाली थाना प्रभारी नवल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते देर रात सूचना मिली कि सागर पाड़ा के पास झाड़ियों में करीब 35 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास की कॉलोनियों में मामले की सूचना दी गई. लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. लाश करीब तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. शव काफी खराब हो चुका है.
पुलिस के मुताबिक मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया गया है. लाश की शिनाख्त होने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.