धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के गांव बिछिया में सोमवार सुबह ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत बदमाशों की धरपकड़ के लिए गई पुलिस से बजरी माफियाओं का मुकाबला हो गया. पुलिस की दबिश देख बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे. पुलिस के भय से बजरी माफिया के वाहन ने आबादी वाले इलाके से होकर भागने लगे. इसी दौरान गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर लगे खंभे में टक्कर मार दी. जिससे विद्युत ट्रांसफार्मर खंभे सहित ढह गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान आसपास बैठे लोग बाल बाल बच गए.
ग्रामीण रामविलास ने बताया कि सुबह के पहर पुलिस की कई गाड़ियां बिछिया गांव से होकर निकल रही थी. पुलिस को देखते ही बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर भागने लगे. इससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इसी अफरा-तफरी में गांव में मंजेश की दुकान के बाहर लगे विद्युत के खंभों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने तोड़ दिया. जिन पर रखा हुआ ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया. ग्रामीणों ने बताया कि अफरा तफरी के दौरान दुकानदार की दुकान के बाहर लगी लोहे की टीन शेड भी नीचे गिर गई. इसकी आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देख माफिया ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर भाग गए.
घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर ढहने की सूचना दी. उधर बजरी माफिया देखते ही देखते मौके से फरार हो गए. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है. फरार बजरी माफियाओं की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत बदमाशों की धरपकड़ के लिए गई थी. इसी दौरान रास्ते में बजरी माफियाओं से भी मुकाबला हो गया.
पढ़ें वन विभाग की टीम पर बजरी माफिया का हमला, कपड़े उतारकर की मारपीट