धौलपुर. पुलिस विभाग को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए डीजीपी के निर्देशों पर जिले में सभी थानों पर पुलिसकर्मियों को हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हाल ही में अलवर में हुए पपला गुर्जर कांड के बाद डीजीपी के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रभावी खाका तैयार किया गया है.
इसके तहत सभी सीओ और थाना प्रभारियों को डीपी के समय अपनी सर्विस रिवॉल्वर साथ रखने के साथ आपातकालीन स्थिति में उसका समुचित उपयोग कर अपराधियों को माकूल जवाब दिए जाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देशों के बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने विगत दिनों धौलपुर में बढ़ी आपराधिक घटनाओं और ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद सभी थानों में रखे हथियारों की जांच कर पुलिसकर्मियों को नियमित प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: भारतवर्ष का कलंक था अनुच्छेत 370ः अशोक परनामी
इन निर्देशों की पालना में बुधवार को पुलिस लाइन धौलपुर में तैनात उपनिरीक्षक गुलाब सिंह ने कोतवाली थाने में पहुंचकर थानों में रखे हथियारों और गैस एम्यूनेसन की संपूर्ण ऑडिट करते हुए पुलिसकर्मियों को हथियारों की हैंडलिंग, साफ-सफाई और रखरखाव की जानकारी दी. कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि बुधवार को थाने में तैनात सभी जवानों को आधुनिक हथियारों के रखरखाव के साथ उन्हें चलाने की जानकारी दी.
थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर आगामी दिनों में पुलिसकर्मियों को फायरिंग रेंज पर सटीक निशाने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हथियारों से फायरिंग का अभ्यास कराया जाएगा.