धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी अवैध शराब को बिक्री के लिए ले जा रहा था. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के मुरैना जिला में लूट, डकैती व हत्या के प्रयास के करीब एक दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी केसर शेखावत ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों में भेजा जा रहा है. शहर की निहालगंज थाना पुलिस को बुधवार देर शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से संगीन मुकदमों में फरार चल रहा शातिर अपराधी बृजेश पुत्र रामनाथ गुर्जर निवासी हेतमपुर थाना इलाका सराय छोला जिला मुरैना शहर के बस स्टैंड पर अवैध शराब ले जा रहा है.
पढ़ें- जोधपुर: पर्स चोरी करने वाले चोर को लोगों ने जमकर पीटा
मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को बस स्टैंड से घेराबंदी कर दबोच लिया. हालांकि कार्रवाई के दौरान प्लास्टिक की बोरी से 76 पव्वे शराब के बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुरैना जिले में लूट, डकैती एवं हत्या के प्रयास की धाराओं में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीबद्ध हैं. आरोपी पूर्व में धौलपुर जिले में भी कुछ वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार शुदा मुजरिम के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस से संपर्क स्थापित कर आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान कई अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.