धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने प्री डीएलएड परीक्षा का पेपर बेचने के मामले (Pre DElEd exam paper selling case) में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है. प्री डीएलएड परीक्षा 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुई थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि पेपर कहां-कहां बेचा है.
बाड़ी थाना एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुई परीक्षा का पेपर बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है. उन्होंने बताया कि बाड़ी कस्बे के सरमथुरा रोड़ स्थित गुर्जर कॉलोनी के रहने वाले एक अभ्यर्थी पवन गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 7 अक्टूबर 2022 को बाड़ी कस्बे की उत्कर्ष फैमली लाइब्रेरी में पढ़ने गया था और इस लाइब्रेरी में करीब एक माह से पढ़ रहा था.
उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी के एक कर्मचारी ने उससे कहा कि 8 अक्टूबर 2022 को प्री डीएलएड की परीक्षा है. पांच हजार रुपए में पेपर दे सकता हूं. आरोपी ने पीड़ित पवन से पांच हजार रुपए लेकर परीक्षा का कोई दूसरा पेपर दे दिया. आरोपी ने पीड़ित पवन से 10 हजार रुपए बाद में देने के लिए बोला था.
पढ़ें: प्री डीएलएड परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि पीड़ित अभ्यर्थी पवन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी नरेंद्र (25) पुत्र जसराम कोली निवासी ठाकुरपाड़ा को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.