धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी डकैत दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने डकैत के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया. डकैत थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने वारदात से पूर्व ही दबोच लिया.
मनिया थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि जिले में डकैतों, बदमाशों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो माह के अंतर्गत पुलिस दो दर्जन से अधिक डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. सोमवार को मनिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर के पास बदमाश हथियार सहित वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील, 7 मई के बाद से अब कैसे हैं हालात...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 10 हजार रुपए के इनामी डकैत दिलीप गुर्जर पुत्र विजय सिंह को दबोच लिया. साथ ही बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. डकैत दिलीप बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का और गब्बर गैंग डकैत का सक्रिय सदस्य हैं, जो पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित था. डकैत के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और अपहरण जैसे करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं.