बाड़ी (धौलपुर). जिले की बसई डांग थाना पुलिस और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिछले 11 साल से फरार चल रहे 8000 रुपए के इनामी शातिर बदमाश केदार गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश धौलपुर और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास, मारपीट सहित अन्य संगीन मामलों में फरार चल रहा था. जिसे दोनों थानों की पुलिस ने बीहड़ों के डोयलेन का पुरा सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया है. बदमाश को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ करने के बाद मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की देवगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.
सीओ बाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में बदमाशों डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. पिछले 11 माह के अंतर्गत धौलपुर जिला पुलिस 40 से अधिक कुख्यात ईनामी डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान बुधवार को बसई डांग थाना पुलिस को मुरैना जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने 8000 रुपए के इनामी बदमाश केदार गुर्जर के छुपे होने की सूचना दी थी. देवगढ़ थाना पुलिस और स्थानीय पुलिस ने डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. देवगढ़ थाना पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम ने गांव मुहरन का पुरा पहुंचकर बदमाश की घेराबंदी की और दोनों थानों की पुलिस टीम ने बदमाश केदार गुर्जर को डायलेन का पुरा सड़क मार्ग पर दबोच लिया. बदमाश किसी काम से बाड़ी जाने की फिराक में था.
ये पढ़ें: 2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार
पुलिस ने बताया कि बदमाश पिछले 11 वर्ष से हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी, मारपीट जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहा था. बदमाश धौलपुर जिला सहित मध्यप्रदेश के मुरैना जिला भिंड जिला और ग्वालियर में वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
वहीं, पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण एवं बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की ओर से पूछताछ करने के बाद मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की देवगढ़ थाना पुलिस को इनामी शातिर बदमाश केदार गुर्जर को सुपुर्द किया जाएगा.