ETV Bharat / state

धौलपुर में मुठभेड़: पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन हथियार और 14 कारतूस बरामद - Weapons and cartridges recovered

धौलपुर में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना में पुलिस ने घेराबंदी कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से आधा दर्जन हथियार और 14 करतूस बरामद किए गए हैं.

धौलपुर में मुठभेड़,  5 बदमाश गिरफ्तार, Dholpur Police Action, 5 crooks arrested
मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:46 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस की डीएसटी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 6 हथियार के साथ 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे, लेकिन जाटोली गांव के पास घेराबंदी उन्हें दबोच लिया गया.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायती चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत जिले में लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को पक़ड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की डीएसटी के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि दो गाड़ियों में बदमाश असलहा समेत राजाखेड़ा बाइपास की तरफ से निकलने की फिराक में हैं. मुखबिर की सटीक सूचना पर डीएसटी ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.

मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें. रामगढ़ में गैंगरेप, पीड़िता ने देवर और दो अन्य पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाशों की दोनों गाड़ियों का पीछा किया, लेकिन दूं का पुरा गांव के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जाटोली गांव के पास बदमाशों की एक गाड़ी कछार की तरफ निकल गई, लेकिन दूसरी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया. गाड़ी से निकलकर दो बदमाश हथियारों के साथ गांव की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. वही तीन बदमाशों को गाड़ी के अंदर ही पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश आकाश, बिट्टू, वीरू, संदीप एवं हरेंद्र के कब्जे से तीन देसी कट्टे के साथ तीन बड़े पौना हथियार बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है.

पढ़ें. ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 490 ग्राम गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

गैंगवार की थी संभावना

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया बदमाशों के कब्जे से भारी तादाद में हथियार और कारतूस मिले हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में राजाखेड़ा इलाके में बदमाशों के घुटनों में गैंगवार की संभावना थी. हथियारों का जखीरा एवं बदमाशों की संख्या पर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रतिष्ठा एवं वजूद को लेकर गैंगवार होने की संभावना थी. उन्होंने कहा कि बदमाशों की एक गाड़ी फरार हो चुकी है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है.

पढ़ें. हरियाणा से चोरी हुई कैंटर गाड़ी कामां में फसल के बीच खड़ी मिली, चोर फरार

वहीं बदमाशों के संबंधित स्थानों पर पुलिस टीम की ओर से दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया पंचायती चुनाव को भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बदमाश, डकैत एवं बवालियों पर पुलिस की पैनी नजर है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिला पुलिस की डीएसटी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 6 हथियार के साथ 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे, लेकिन जाटोली गांव के पास घेराबंदी उन्हें दबोच लिया गया.

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायती चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत जिले में लगातार कार्रवाई कर बदमाशों को पक़ड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस की डीएसटी के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि दो गाड़ियों में बदमाश असलहा समेत राजाखेड़ा बाइपास की तरफ से निकलने की फिराक में हैं. मुखबिर की सटीक सूचना पर डीएसटी ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.

मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें. रामगढ़ में गैंगरेप, पीड़िता ने देवर और दो अन्य पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाशों की दोनों गाड़ियों का पीछा किया, लेकिन दूं का पुरा गांव के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जाटोली गांव के पास बदमाशों की एक गाड़ी कछार की तरफ निकल गई, लेकिन दूसरी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया. गाड़ी से निकलकर दो बदमाश हथियारों के साथ गांव की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. वही तीन बदमाशों को गाड़ी के अंदर ही पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश आकाश, बिट्टू, वीरू, संदीप एवं हरेंद्र के कब्जे से तीन देसी कट्टे के साथ तीन बड़े पौना हथियार बरामद किए हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 14 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है.

पढ़ें. ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 490 ग्राम गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

गैंगवार की थी संभावना

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया बदमाशों के कब्जे से भारी तादाद में हथियार और कारतूस मिले हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में राजाखेड़ा इलाके में बदमाशों के घुटनों में गैंगवार की संभावना थी. हथियारों का जखीरा एवं बदमाशों की संख्या पर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रतिष्ठा एवं वजूद को लेकर गैंगवार होने की संभावना थी. उन्होंने कहा कि बदमाशों की एक गाड़ी फरार हो चुकी है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सीमा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है.

पढ़ें. हरियाणा से चोरी हुई कैंटर गाड़ी कामां में फसल के बीच खड़ी मिली, चोर फरार

वहीं बदमाशों के संबंधित स्थानों पर पुलिस टीम की ओर से दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया पंचायती चुनाव को भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बदमाश, डकैत एवं बवालियों पर पुलिस की पैनी नजर है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण एवं संगीन वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.