बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी तमंचा और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. बदमाश सुनीपुर गांव के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन मुखबिर की सूचना पर बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया गया.
बाड़ी सदर थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं विशेष अभियान के तहत बाड़ी सदर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव सुनीपुर के पास 38 वर्षीय बदमाश महाराज सिंह पुत्र पातीराम निवासी दउआपुरा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
पढ़ें- सीकर में बेटे ने मां को फोन कर कहा 'मैं मर रहा हूं' और कुछ देर बाद उसने काट लिया अपना गला
जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा सुनीपुर गांव के पास घेराबंदी की गई. पुलिस को देख बदमाश महाराज सिंह मौके से भागने लगा. लेकिन पुलिस ने घेरा देकर बदमाश को दबोच लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के देसी तमंचा के साथ 10 जिंदा कारतूस बरामद किए. आरोपी बदमाश पिछले लंबे समय से करीब 10 संगीन मुकदमों में वांछित चल रहा था. जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.