बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या आमजन के लिए सिर दर्द बन गई है. जिसके लेकर सीएलजी सदस्यों ने पुलिस थाने में होने वाली सीएलजी बैठकों में कई बार इस समस्या को उठाया है.
बता दें, कि उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंबेडकर तिराया से लेकर हॉस्पिटल तिराहा तक सरेआम सड़क पर ठेला लगाकर आम रास्ते पर किए जा रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाकर 21 ठेले वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका मंडल की संयुक्त कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंः अजमेरः अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए जागरूक नागरिक, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं, बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में शहर में लगने वाले जाम से आमजन को राहत देने के लिए पुलिस ने नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलकर आम रास्ते पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले ठेल-ढ़केल दुकानदारों में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम के साथ बाड़ी नगर पालिका मंडल के सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा, जेपी लिगरी साहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.