राजाखेड़ा (धौलपुर). राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के कछियापुरा और कांटर के बीच रिश्तेदारी में से घर लौट रहे लोगों पर आधा दर्जन व्यक्तियों ने हमला कर दिया. घटना में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका मंगलवार दोपहर राजाखेड़ा थाना पुलिस ने सीएचसी पर मेडिकल कराया है.
मामले को लेकर सुघर सिंह निवासी निबोरह तहसील फतेहाबाद उत्तर प्रदेश ने राजाखेड़ा पुलिस को दी तहरीर में बताया, रात के करीब 11:30 बजे वह और उसके साथ श्रीनिवास पुत्र रामसहाय, जोगेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी निबोरह तहसील फतेहाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश के साथ राजाखेड़ा के गांव गढ़ी करीलपुर पर अपने काम से मिलने के लिए आए थे जहां मिलने के बाद करीब 11:30 बजे रात्रि में अपने गांव निबोरह के लिए जा रहे थे. रास्ते में कछियापुरा व कांटर के बीच में, बीच सड़क पर एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली आड़ा खड़ा रखा था. इस पर श्री भगवान उर्फ खोना, प्रमोद उर्फ फौजी महेश पुत्र जवाहर सिंह निवासी जहान की गढ़ी तहसील फतेहाबाद उत्तर प्रदेश और इनके साथ वीरेंद्र उर्फ पूता, महेश पुत्र कालीचरण निवासी गढ़ी जहान तहसील फतेहाबाद व छत्रपाल उर्फ छीतरिया पुत्र राम सिंह निवासी बाबरपुर बैठे थे. जब प्रार्थी ने इन लोगों से ट्रैक्टर हटाने को कहा तो श्री भगवान उर्फ खोना ने 12 बोर दुनाली बंदूक से बटों से प्रहार कर जोगेंद्र को घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: नाला निर्माण के दौरान विवाद में 5 से अधिक लोग घायल, वार्ड पंच के सिर में लगी चोट
वहीं प्रमोद और फौजी ने देशी कट्टे से फायर कर दिया. इनके साथ महेश पुत्र जवाहर वीरेंद्र उर्फ पूता व महेंद्र सिंह ने लाठी-डंडों, सरिया आदि से हमला कर दिया और छत्रपाल उर्फ छीतरिया ने सिंगल शॉट बंदूक से जान से मारने की नियत से जोगेंद्र पर फायर कर दिया. सभी आरोपियों ने श्रीनिवास पुत्र रामसहाय और जोगेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह को बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं श्रीनिवास के गले से करीब सवा तोले सोने की चैन एक अंगूठी और करीब 2 हज़ार रुपए व जोगेंद्र सिंह की जेब में रखे करीब 5 हज़ार रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए. सभी आरोपियों ने जाते-जाते लाठी-डंडों व सरियों से पीड़ितों की गाड़ी को भी बुरी तरह से तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने सुघर सिंह की तहरीर के आधार पर प्रकरण को आईपीसी की धारा- 147, 149 323, 341,336, 382, 427 व 506 में दर्ज कर पीड़ितों का मेडिकल कराकर मामले में जांच शुरू कर दी है.