ETV Bharat / state

पुलिस थाने शिकायत कर लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला, 3 जने घायल - people attacked in Dholpur

धौलपुर के नादनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा लौट रहे लोगों पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला (people attacked in Dholpur) करने का मामला सामने आया है. शनिवार 23 अक्टूबर को देर शाम हमला किया गया.

Dholpur Crime News
घायलों का चल रहा इलाज
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:39 AM IST

धौलपुर. नादनपुर थाना पुलिस में शिकायत कर लौट रहे तीन लोगों पर विरोधी पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया (people attacked in Dholpur). हमले में घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक अर्जुनपुरा गांव निवासी सत्यवीर सिंह गुर्जर और रामसुघर सिंह कुशवाह में पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुराने विवाद को लेकर शनिवार देर शाम को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद रामसुघर कुशवाह पक्ष के लोगों ने नादनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की थी.

कथित तौर पर रिपोर्ट से बौखला कर सत्यवीर गुर्जर पक्ष के लोग लामबंद होकर रामसुघर कुशवाह पक्ष के लोगों को रास्ते में घेरने चले गए. रास्ते से लौट रहे रामसुघर पक्ष के विद्याराम कुशवाह, बांके कुशवाह और बछू कुशवाह पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ियों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में तीनों जने गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों के मुताबिक उन पर फायरिंग भी की गई है.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 हजार का इनामी बदमाश रामराज गुर्जर, पुलिसकर्मियों का किया था अपहरण

हमलावर मारपीट कर मौके से फरार हो गए. तीनों घायलों को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है. सिर और हाथ पैरों में बेहद गंभीर चोटें बताई जा रही है. नामजद आरोपियों के खिलाफ घायल पक्ष ने रिपोर्ट दे दी है.

धौलपुर. नादनपुर थाना पुलिस में शिकायत कर लौट रहे तीन लोगों पर विरोधी पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया (people attacked in Dholpur). हमले में घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक अर्जुनपुरा गांव निवासी सत्यवीर सिंह गुर्जर और रामसुघर सिंह कुशवाह में पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुराने विवाद को लेकर शनिवार देर शाम को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद रामसुघर कुशवाह पक्ष के लोगों ने नादनपुर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की थी.

कथित तौर पर रिपोर्ट से बौखला कर सत्यवीर गुर्जर पक्ष के लोग लामबंद होकर रामसुघर कुशवाह पक्ष के लोगों को रास्ते में घेरने चले गए. रास्ते से लौट रहे रामसुघर पक्ष के विद्याराम कुशवाह, बांके कुशवाह और बछू कुशवाह पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ियों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में तीनों जने गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों के मुताबिक उन पर फायरिंग भी की गई है.

पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा 2 हजार का इनामी बदमाश रामराज गुर्जर, पुलिसकर्मियों का किया था अपहरण

हमलावर मारपीट कर मौके से फरार हो गए. तीनों घायलों को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है. सिर और हाथ पैरों में बेहद गंभीर चोटें बताई जा रही है. नामजद आरोपियों के खिलाफ घायल पक्ष ने रिपोर्ट दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.