ETV Bharat / state

धौलपुर में मातमी धुनों के बीच ताजिये हुए सुपुर्द-ए-खाक - Muslim society Tajiya dholpur

शहर भर में मातमी धुनों के बीच ताजियों का जुलूस शहर के 3 मार्गों से होते हुए बसेड़ी रोड स्थित कर्बला मैदान पहुंचा. जहां ताजिया को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान शहर मे चहल कदमी रही ओर पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा को लेकर माकूल व्यवस्था की गई थी.

ताजिया जुलूस बाड़ी धौलपुर, धौलपुर सुपुर्द-ए-खाक, Tajia Procession Bari Dholpur
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 4:43 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). शहर भर में मोहर्रम माह की 10वीं तारीख को शहर की 19 चौकियों पर सोमवार की रात मुकाम दिये ताजियों को मंगलवार को नमाज के बाद उठाया गया और मातमी धुनों के बीच विभिन्न अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बसेड़ी रोड स्थित कर्बला-ए-मैदान पहुंच सुपुर्द-ए-खाक किया गया. बता दें कि ताजिया कमेटी के ओर से ताजिया के जुलूस में व्यवस्था बनाने के साथ, मोहर्रम की पहली तारीख से मोहर्रम के जुलूस तक सहयोग करने वाले और जुलुस सहित ताजिया निकासी में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया गया.

पढ़ेंः कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

कमेटी के सचिव इसरार खान टेलर ने बताया कि शहर में किला गेट से लेकर गुम्मट किला तक 19 चौकियों पर ताजिए बिठाये गए थे, ताजियों का एक जुलुस किला गेट, गांधी पार्क, पुराना बाजार, गर्ल्स स्कूल होते हुए बसेड़ी रोड पहुंचा. दूसरा जुलुस गुमट,बचन टॉकीज,हॉस्पिटल रोड होते हुए बसेड़ी रोड आया और तीसरा जुलूस मलक पाड़ा, सीताराम बाजार होते हुए बसेड़ी रोड लाया गया. जहां तीनों रास्तों से आए ताजियों के एकत्रित होने के बाद कर्बला मैदान ले जाया गया और सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

धौलपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिया को मातमी धुन पर निकाला

मोहर्रम के जुलूस में जहां विभिन्न अखाड़ों ने पट्टेबाजी,तलवारबाजी की वहीं कई युवाओं ने हैरतगेंज करतब दिखाये, जुलुस के दौरान पुलिस और प्रशासन को ओर से सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजामात किये गये थे. वहीं दूसरी ओर मोहर्रम की दसवीं को शिया समुदाय द्वारा भी ताजियों का जुलुस अलसुबह निकाला गया और तुलसीवन रोड इमामबाड़ा पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

पढ़ेंः कोटा के रामगंजमंडी में निकाली ताजिया, कुछ इस तरह दिया शांति का पैगाम

शिया समुदाय की अंजुम कमेटी के सचिव छुट्ट्न रिजवी ने बताया कि जुलुस अलसुबह कोट पाड़ा स्थित बड़ा इमामबाड़ा से शुरू होकर गांधी पार्क, किला गेट, घंटाघर, पुराना बाजार होते हुए तुलसी वन रोड स्थित इमामबाड़ा पहुंचा जहां ताजियो को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जुलुस में शिया समुदाय के बच्चे युवा बुजुर्ग और महिलाएं मातम करते हुए दर्जनों की संख्या में मौजूद रही.

पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष का रामगंजमंडी में भव्य नागरिक अभिनदंन

मोहर्रम कमेटी के सदर मास्टर रशीद खान ने बताया कि मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और हसन की शहादत की याद में लोगो ने कत्ल की रात मनाई, वहीं शहर में जगह जगह ताजिये भी रखे गये, आकर्षक सजावट के साथ शाम को बैठाये गए ताजियों पर लोगों ने मालाये पहनाई और तबर्रुक बांटकर मन्नतें मांगी. मुकाम पर पहुचे ताजियों के समक्ष लोगों ने जियारत की ओर भोग प्रसादी भी लगाई गई.

बाड़ी (धौलपुर). शहर भर में मोहर्रम माह की 10वीं तारीख को शहर की 19 चौकियों पर सोमवार की रात मुकाम दिये ताजियों को मंगलवार को नमाज के बाद उठाया गया और मातमी धुनों के बीच विभिन्न अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बसेड़ी रोड स्थित कर्बला-ए-मैदान पहुंच सुपुर्द-ए-खाक किया गया. बता दें कि ताजिया कमेटी के ओर से ताजिया के जुलूस में व्यवस्था बनाने के साथ, मोहर्रम की पहली तारीख से मोहर्रम के जुलूस तक सहयोग करने वाले और जुलुस सहित ताजिया निकासी में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया गया.

पढ़ेंः कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

कमेटी के सचिव इसरार खान टेलर ने बताया कि शहर में किला गेट से लेकर गुम्मट किला तक 19 चौकियों पर ताजिए बिठाये गए थे, ताजियों का एक जुलुस किला गेट, गांधी पार्क, पुराना बाजार, गर्ल्स स्कूल होते हुए बसेड़ी रोड पहुंचा. दूसरा जुलुस गुमट,बचन टॉकीज,हॉस्पिटल रोड होते हुए बसेड़ी रोड आया और तीसरा जुलूस मलक पाड़ा, सीताराम बाजार होते हुए बसेड़ी रोड लाया गया. जहां तीनों रास्तों से आए ताजियों के एकत्रित होने के बाद कर्बला मैदान ले जाया गया और सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

धौलपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिया को मातमी धुन पर निकाला

मोहर्रम के जुलूस में जहां विभिन्न अखाड़ों ने पट्टेबाजी,तलवारबाजी की वहीं कई युवाओं ने हैरतगेंज करतब दिखाये, जुलुस के दौरान पुलिस और प्रशासन को ओर से सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजामात किये गये थे. वहीं दूसरी ओर मोहर्रम की दसवीं को शिया समुदाय द्वारा भी ताजियों का जुलुस अलसुबह निकाला गया और तुलसीवन रोड इमामबाड़ा पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

पढ़ेंः कोटा के रामगंजमंडी में निकाली ताजिया, कुछ इस तरह दिया शांति का पैगाम

शिया समुदाय की अंजुम कमेटी के सचिव छुट्ट्न रिजवी ने बताया कि जुलुस अलसुबह कोट पाड़ा स्थित बड़ा इमामबाड़ा से शुरू होकर गांधी पार्क, किला गेट, घंटाघर, पुराना बाजार होते हुए तुलसी वन रोड स्थित इमामबाड़ा पहुंचा जहां ताजियो को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जुलुस में शिया समुदाय के बच्चे युवा बुजुर्ग और महिलाएं मातम करते हुए दर्जनों की संख्या में मौजूद रही.

पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष का रामगंजमंडी में भव्य नागरिक अभिनदंन

मोहर्रम कमेटी के सदर मास्टर रशीद खान ने बताया कि मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और हसन की शहादत की याद में लोगो ने कत्ल की रात मनाई, वहीं शहर में जगह जगह ताजिये भी रखे गये, आकर्षक सजावट के साथ शाम को बैठाये गए ताजियों पर लोगों ने मालाये पहनाई और तबर्रुक बांटकर मन्नतें मांगी. मुकाम पर पहुचे ताजियों के समक्ष लोगों ने जियारत की ओर भोग प्रसादी भी लगाई गई.

Intro:धौलपुर:मातमी धुनों के बीच ताजिये हुए सुपुर्द-ए-खाक...

बाड़ी उपखंड पर शहर भर में 19 चौकियों पर सोमवार रात्रि को स्थापित हुए ताजियों को मातमी धुनों के बीच कर्बला-ए-मैदान पहुंच सुपुर्द-ए-खाक किया।

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर शहर भर में 
मोहर्रम माह की 10 वीं तारीख को शहर की 19 चौकियों पर सोमवार की रात मुकाम दिये ताजियों को मंगलवार नमाज के बाद उठाया गया और मातमी धुनों के बीच विभिन्न अखाड़ों के प्रदर्शन के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बसेड़ी रोड स्थित कर्बला-ए-मैदान पहुंच सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वही ताजिया कमेटी द्वारा ताजिया के जुलूस में व्यवस्था बनाने के साथ मोहर्रम की पहली तारीख से मोहर्रम के जुलूस तक सहयोग करने और जुलुस सहित ताजिया निकासी में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। 
वहीं शहर भर में मातमी धुनों के बीच ताजियो का जुलूस शहर के 3 मार्गों से होते हुए बसेड़ी रोड स्थित कर्बला मैदान पहुंचा,जहां ताजिया को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।Body:वही कमेटी के सचिव इसरार खान टेलर ने बताया कि- शहर में किला गेट से लेकर गुम्मट किला तक 19 चौकियों पर ताजिए बिठाये गए थे,ताजियों का एक जुलुस किला गेट,गांधी पार्क,पुराना बाजार,
गर्ल्स स्कूल होते हुए बसेड़ी रोड पहुंचा,दूसरा जुलुस गुमट,बचन टॉकीज,हॉस्पिटल रोड होते हुए बसेड़ी रोड आया और तीसरा जुलूस मलक पाड़ा,
सीताराम बाजार होते हुए बसेड़ी रोड लाया गया,
जहां तीनों रास्तों से आए ताजियों के एकत्रित होने के बाद कर्बला मैदान ले जाया गया और सुपुर्दे-खाक किया गया। मोहर्रम के जुलूस में जहां विभिन्न अखाड़ों ने पट्टेबाजी,तलवारबाजी की वही कई युवाओ ने हैरतगेंज करतब दिखाये,जुलुस के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजामात किये गये। 

वहीं दूसरी ओर मोहर्रम की दसवीं को शिया समुदाय द्वारा भी ताजियों का जुलुस अलसुबह निकाला गया और तुलसीवन रोड इमामबाड़ा पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

वही शिया समुदाय की अंजुम कमेटी के सचिव छुट्ट्न रिजवी ने बताया कि-जुलुस अलसुबह कोट पाड़ा स्थित बड़ा इमामबाड़ा से शुरू होकर गांधी पार्क,किला गेट,घंटाघर,पुराना बाजार होते हुए तुलसी वन रोड स्थित इमामबाड़ा पहुंचा जहां ताजियो को सुपुर्द-ए-खाक किया गया,जुलुस में शिया समुदाय के बच्चे युवा बुजुर्ग और महिलाये मातम करते हुए दर्जनों की संख्या में मौजूद रही। Conclusion:वही मोहर्रम कमेटी के सदर मास्टर रशीद खान ने बताया कि- मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और हसन की शहादत की याद में लोगो ने क़त्ल की रात मनाई,वही शहर में जगह जगह ताजिये भी रखे गये,आकर्षक सजावट के साथ शाम को बैठाये गए ताजियों पर लोगो ने मालाये पहनाई और तबर्रुक बाँटकर मन्नतें माँगी,मुकाम पर पहुचे ताजियो के समक्ष लोगो ने जियारत की ओर भोग प्रसादी भी लगाई गई। और सोमवार को कत्ल की रात के चलते शहर मे चहल कदमी रही ओर पुलिस प्रशासन की भी माकूल व्यवस्था की गई। 
Byte-1 मास्टर रसीद खान (सदर मोहर्रम कमेटी बाड़ी)।
Byte-2 शकील कुरेशी (नायव सदर मोहर्रम कमेटी बाड़ी)।
बाड़ी(धौलपुर)से ईटीवी भारत के लिए राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Report
Rajkumar Sharma
Badi(Dholpur)Raj.
Mob.no.9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.