धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके के बजरिया मोहल्ले में स्थित तेलीपाड़ा में रविवार को विद्युत तार की मेंटेनेंस के लिए गई विद्युत निगम की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर दी. जिससे मरम्मत के लिए गए विद्युत निगम के संविदा कर्मचारियों चोट आई हैं. घटना के बाद विद्युत कर्मी मामले की प्राथमिकी के लिए निहालगंज थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
घटना की जानकारी देते हुए विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें बजरिया मोहल्ले के तेलीपाड़े में विद्युत तार टूटने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह विद्युत निगम के वाहन से विद्युत तार की मरम्मत कर लाइन को सुचारू करने के लिए गए थे. तभी मौके पर मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोग आ गए और बेवजह विद्युत निगम की टीम से कहासुनी करने लगे. धीरे-धीरे मामले ने तूल पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद विद्युत निगम के सभी संविदा कर्मचारी घायल अवस्था में निहालगंज थाना पहुंचे और मामले की तहरीर पुलिस को दी है. विद्युत कर्मियों का आरोप है कि घटना के बाद से ही उन्होंने अपने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया, लेकिन उनके समर्थन में ना तो कोई अधिकारी आए और ना ही पूरे मामले को लेकर किसी भी अधिकारी ने जानकारी ली.
पढ़ें- जयपुर : कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भी किसी भी अधिकारी ने विद्युत कर्मियों को समर्थन नहीं किया और मौके पर भी नहीं पहुंचे. जिसको लेकर विद्युत कर्मियों में अपने ही विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा गया है. फिलहाल विद्युत कर्मियों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.