ETV Bharat / state

धौलपुर में राजस्व वसूली कर लौट रहे पटवारी पर हमला, 30 हजार राजस्व की वसूली और मोबाइल छीना - पटवारी पर हमला

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में राजस्व वसूली कर लौट रहे पटवारी के ऊपर रास्ते में कंटक समाज के लोगों ने गोबर फेंक दिया. इसके बाद मामले में पटवारी के विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने डंडे और पत्थरों से उसपर हमला कर दिया. जिसपर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
राजस्व वसूली कर लौट रहे पटवारी पर हमला
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:47 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र की मालोनी खुर्द ग्राम पंचायत से हल्का पटवारी राजस्व वसूली कर लौट रहा था. जिसपर रास्ते में कंटक समाज के लोगों ने पटवारी के ऊपर गोबर फेंक दिया. जब पटवारी ने विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने डंडे और पत्थरों से उसपर हमला कर दिया. जिससे पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया.

राजस्व वसूली कर लौट रहे पटवारी पर हमला

साथ ही आरोपियों ने पटवारी की राजस्व वसूली 30 हजार रुपए और मोबाइल को छीन लिया. इसके बाद पीड़ित पटवारी ने नाम के आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पटवारी सुशील कुमार निवासी किरारपुरा ने बताया कि वह मालोनी खुर्द पंचायत से राजस्व की वसूली कर वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में विजेंद्र पुत्र गिरीश ने चलती हुई बाइक पर पीछे से गोबर फेंक दिया. बाइक रोककर जब पटवारी ने विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी.

पटवारी ने बताया कि सड़क पर पटक कर उसके साथ डंडे और पत्थरों से पिटाई की गई. इसके बाद आरोपियों ने पंचायत के रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया. लहूलुहान अवस्था में पटवारी को स्थानीय सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.

पढ़ें: सर्वाधिक वैक्सीनेशन कराने वाले वार्ड को किया जाएगा पुरस्कृत : धौलपुर डीएम

जहां पटवारी के सिर में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. घायल पटवारी ने स्थानीय पुलिस के समक्ष नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घायल पटवारी का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र की मालोनी खुर्द ग्राम पंचायत से हल्का पटवारी राजस्व वसूली कर लौट रहा था. जिसपर रास्ते में कंटक समाज के लोगों ने पटवारी के ऊपर गोबर फेंक दिया. जब पटवारी ने विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने डंडे और पत्थरों से उसपर हमला कर दिया. जिससे पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया.

राजस्व वसूली कर लौट रहे पटवारी पर हमला

साथ ही आरोपियों ने पटवारी की राजस्व वसूली 30 हजार रुपए और मोबाइल को छीन लिया. इसके बाद पीड़ित पटवारी ने नाम के आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पटवारी सुशील कुमार निवासी किरारपुरा ने बताया कि वह मालोनी खुर्द पंचायत से राजस्व की वसूली कर वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में विजेंद्र पुत्र गिरीश ने चलती हुई बाइक पर पीछे से गोबर फेंक दिया. बाइक रोककर जब पटवारी ने विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी.

पटवारी ने बताया कि सड़क पर पटक कर उसके साथ डंडे और पत्थरों से पिटाई की गई. इसके बाद आरोपियों ने पंचायत के रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया. लहूलुहान अवस्था में पटवारी को स्थानीय सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.

पढ़ें: सर्वाधिक वैक्सीनेशन कराने वाले वार्ड को किया जाएगा पुरस्कृत : धौलपुर डीएम

जहां पटवारी के सिर में गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. घायल पटवारी ने स्थानीय पुलिस के समक्ष नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घायल पटवारी का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.