धौलपुर. शनिवार तड़के कैलादेवी से मुंडन करा कर लौट रहे टेंपो सवारों को सामने से तेज गति से आती इको गाड़ी ने टक्कर मार (Parked Tempo hit by a 4 wheeler In Dholpur) दी. इको गाड़ी की टक्कर में टेंपो सवार 6 माह के मासूम सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. यहां भी सुधार न होते देख दोनों को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है.
टेंपो सवार घायल महिला खुशबू (पत्नी धीरज, उम्र 25 वर्ष) और प्रीति (पत्नी नीरज, उम्र 32 वर्ष) ने बताया कि वो 6 माह के बाबू (पुत्र वीरेंद्र) का मुंडन कराने के लिए कैला देवी गए थे. कैला देवी से लौटने के बाद (Family returning from Kaila Devi met an accident in Dholpur )सुबह के पहर बाड़ी सदर थाने के पास जलपान के लिए टेंपो को सड़क किनारे रोका गया था. तभी सामने से तेज गति से आती को गाड़ी ने उनके टेंपो को टक्कर मार (Dholpur Road Accident) दी. जिससे हादसे में टेंपो में सवार 6 माह के मासूम बाबू के साथ उसके चाचा गीतम (पुत्र जोगिंद्र उम्र 22 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे. जिनमें से 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल है और 2 लोगों की हल्की चोटें आई है.
पढ़ें-Dholpur Hit And Run Case : आगरा मुंबई हाईवे पर चौपहिया वाहन ने मारी टक्कर, किशोर की मौत
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला कस्बे के रहने वाले थे और 6 माह के मासूम का मुंडन करा कर वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने मौके से इको गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के शव को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा.