ETV Bharat / state

धौलपुर में बीएड धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश...सरकार को आंदोलन की दी चेतावनी - बीएड धारी अभ्यर्थियों करेंगे आंदोलन

बीएड धारी अभ्यर्थियों के प्रदेश स्तरीय नेता मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी पार्क में सभा कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इस सभा में बीएड धारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रूपरेखा तैयार की है.

धौलपुर में बीएड धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश, Outrage among B.Ed. Dhari candidates in Dholpur
धौलपुर में बीएड धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:30 PM IST

धौलपुर. जिले के बीएड धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रीट लेवल फर्स्ट में भर्ती की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से बीएड धारी अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. जहां मंगलवार को बीएड धारी अभ्यर्थियों के प्रदेश लेवल के नेता धौलपुर पहुंचे. शहर के गांधी पार्क में सभा कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

धौलपुर में बीएड धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश

इस सभा में बीएड धारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रूपरेखा तैयार की है. साथ ही आगामी रणनीति को लेकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीएड धारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है.

बीएड धारी अभ्यर्थियों के प्रदेश स्तरीय नेता मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि न्यायालय ने बीएड धारी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला देते हुए रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने के आदेश दिए थे, लेकिन राज्य सरकार न्यायालय के फैसले को दरकिनार करते हुए रीट लेवल फर्स्ट में बीएड धारी अभ्यर्थियों को शामिल नहीं कर रही है. जबकि देश के अन्य प्रदेशों में बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा में शामिल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से बीएड धारी अभ्यर्थियों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है. उनके अधिकारों का हनन कर शिक्षा विभाग और सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. बेरोजगारी का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान प्रदेश के बीएड धारी अभ्यर्थी पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार मूक बनी देख रही है.

पढ़ें- हेल्थ वर्कर्स भी कतरा रहे Covid Vaccine लगवाने से, नहीं पहुंच रहे सेंटर

जयपुर प्रदेश के बेरोजगार बीएड धारी अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने कहा बीएड धारी अभ्यर्थियों को व्यवस्थापिका से अब उम्मीद कम दिखाई दे रही है. ऐसे में बीएड धारी अभ्यर्थियों को न्यायपालिका की तरफ कूच करना होगा. उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा बीएड धारी अभ्यर्थियों को हितों को देखते हुए सरकार ने फैसला नहीं किया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के बीएड धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रीट लेवल फर्स्ट में भर्ती की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से बीएड धारी अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. जहां मंगलवार को बीएड धारी अभ्यर्थियों के प्रदेश लेवल के नेता धौलपुर पहुंचे. शहर के गांधी पार्क में सभा कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

धौलपुर में बीएड धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश

इस सभा में बीएड धारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रूपरेखा तैयार की है. साथ ही आगामी रणनीति को लेकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीएड धारी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है.

बीएड धारी अभ्यर्थियों के प्रदेश स्तरीय नेता मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि न्यायालय ने बीएड धारी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला देते हुए रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने के आदेश दिए थे, लेकिन राज्य सरकार न्यायालय के फैसले को दरकिनार करते हुए रीट लेवल फर्स्ट में बीएड धारी अभ्यर्थियों को शामिल नहीं कर रही है. जबकि देश के अन्य प्रदेशों में बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा में शामिल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से बीएड धारी अभ्यर्थियों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है. उनके अधिकारों का हनन कर शिक्षा विभाग और सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. बेरोजगारी का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान प्रदेश के बीएड धारी अभ्यर्थी पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार मूक बनी देख रही है.

पढ़ें- हेल्थ वर्कर्स भी कतरा रहे Covid Vaccine लगवाने से, नहीं पहुंच रहे सेंटर

जयपुर प्रदेश के बेरोजगार बीएड धारी अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने कहा बीएड धारी अभ्यर्थियों को व्यवस्थापिका से अब उम्मीद कम दिखाई दे रही है. ऐसे में बीएड धारी अभ्यर्थियों को न्यायपालिका की तरफ कूच करना होगा. उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा बीएड धारी अभ्यर्थियों को हितों को देखते हुए सरकार ने फैसला नहीं किया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.