धौलपुर. राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने क्राइम के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 से अधिक अपराधी पकड़े हैं. इनामी डकैत छेंदा को भी पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश, डकैत एवं माफियाओं की धरपकड़ के लिए सुदर्शन चक्र अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मनिया थाना पुलिस ने 5000 के इनामी डकैत छेंदा उर्फ मैदा को लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. छेंदा ने गैंग के साथ मनिया इलाके में वर्ष 2002 में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी के पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. इसके अलावा पुलिस ने और 22 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : Jaipur Police in Action: संगठित अपराधियों के खिलाफ जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबोचे गए 400 बदमाश
सैपऊ थाना पुलिस 56, कौलारी थाना पुलिस 41, नादनपुर थाना पुलिस 51, बाड़ी सदर 35, बाड़ी कोतवाली 30, राजाखेड़ा थाना पुलिस 19, दिहोली थाना पुलिस 32, सरमथुरा थाना पुलिस 60 एवं महिला थाना पुलिस ने 5 कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके अलावा बसई डांग, सोने का गुर्जा, निहालगंज एवं धौलपुर सदर थाना पुलिस की कार्रवाई जारी है. एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 400 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में डकैत, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, शराब माफिया, अवैध हथियार, जुआरी आदि शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सरमथुरना थाना पुलिस ने अवैध बंदूक, देसी तमंचा भी बरामद किया है.
अभियान से अपराधियों में मचा हड़कंप : पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सुदर्शन चक्र अभियान से जिले भर के अपराधियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिले के सभी पुलिस थानों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. सभी पुलिस थानों से अलग-अलग टीम का गठन कर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस कार्रवाई से बदमाश और माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.