बसेड़ी (धौलपुर). पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत के निर्देशन में जिला में बाल अपराधियों और अवैध विस्फोटक की धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार शाम को डीएसटी और सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री ले जाते हुए एक व्यक्ति को दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार्टून में 20 जिलेटिन छड़ और 375 मीटर करीब लाल बत्ती (डेटोनेटर) बरामद की है.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि सोमवार को डीएसटी टीम के साथ एसआई हीरालाल और हेड कांस्टेबल शिवगणेश मय जाप्ता गश्त करते हुए खुर्दिया की तरफ जा रहे थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर नादनपुर रोड से खुर्दिया की तरफ आ रहा है.
सूचना पर हेड कांस्टेबल डीएसटी टीम के साथ खुर्दिया मोड पर पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने कंधे पर प्लास्टिक के कट्टे को रखकर आता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान कांस्टेबल शिवगणेश ने डीएसटी टीम के सहयोग से घेराबंदी कर रोक लिया. पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया तो कट्टे में एक बंडल लाल तार (डेटोनेटर) और 20 गुल्ला (जिलेटन छड़) के मिले. जो विस्फोट करने में उपयोग में लिया जाता है.
पढ़ें- गहलोत सरकार ने BJP की शील धाबाई को बनाया ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर
पुलिस ने विस्फोटक सामग्री ले जा रहे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम गजराज पुत्र भंताराम निवासी अंगदपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर का होना बताया. पुलिस ने उक्त बिस्फोट सामग्री कब्जे में रखने बावत लाइसेन्स और कागजात मांगे तो अपने पास कोई लाइसेन्स और कागजात नहीं होना बताया.
पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री जो आमजन के जीवन को खतरे में डाल सकती है. इसलिए सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की गई.