धौलपुर. सदर थाना इलाके में एक एनएच-3 पर हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
यह हादसा धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के एनएच 3 स्थित तोर गांव के पास हुआ. आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे तीन बाइक सवारों की बाइक का अगला टायर फट गया. जिससे बाइक सवार तीनों जने सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा गए. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है. वहीं मृतक का शव राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस ने तीनों की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
दोनों घायलों की बेहद नाजुक होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गांव रेवती पुरा थाना मलपुरा जिला आगरा निवासी 24 वर्षीय मुस्ताक पुत्र इशाक अपने ताऊ के लड़के बल्लू एवं दोस्त सलमान को बाइक पर बिठाकर धौलपुर सैयद बाबा के दर्शन करने आ रहा था. जैसे ही वे सदर थाना क्षेत्र के एनएच 3 स्थित तोर गांव के पास पहुंचे बाइक का अगला टायर फट गया. जिससे तीनों बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गए.
दोनों घायलों की बेहद नाजुक स्थिति होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. सदर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल के शव गृह में मृतक मुस्ताक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.