राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव लायक पुरा की ठार में शनिवार को हुए ऑनर किलिंग मामले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के नामजद आरोपियों में से एक चौब सिंह पुत्र हरविलास को गिरफ्तार किया है. वहीं, घटना के अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा और वृत्ताधिकारी वृत मनियां वासुदेव सिंह के निकट सुपरविजन में जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना राजाखेड़ा पुलिस ने शनिवार को हुए डबल मर्डर के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को गांव लायकपुरा, कसियापुरा थाना राजाखेड़ा में एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना पर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ घटनास्थल का दौरा कर वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां वासुदेव सिंह और राजाखेड़ा थानाधिकारी राजाराम को आवश्यक अनुसंधानिक निर्देश दिए गए. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से प्रस्तुत की गई एफआईआर के आधार पर थाना राजाखेड़ा पर हत्या का मामला दर्ज कर मृतकों के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर बोलीं बीजेपी सांसद जसकौर मीणा...कहा- कांग्रेस की चोरी करने की आदत नहीं गई है
एफआईआर में नामजद आरोपी घटना के बाद अपने घरों से फरार हो गए. जिनकी अविलंब गिरफ्तारी हेतु वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना राजाखेड़ा, थानाधिकारी थाना दिहौली, अभिजीत मीणा और थाना मनियां के उप निरीक्षक वीरेंद्र मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. जिनकी ओर से लगातार फरार आरोपितों की तलाश की गई.
इस दौरान तलाश प्रकरण में नामजद आरोपी चौब सिंह पुत्र हरविलास को गिरफ्तार किया गया है. जिसने पूछताछ के दौरान लड़का और लड़की को मारना स्वीकार किया है. वहीं, पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ और अनुसंधान कर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं.