धौलपुर. जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के बाहरी का पुरा गांव में मंगलवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के करीब 6 लोगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों पर रास्ते में हमला कर दिया. इस हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गए.
इस दौरान मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों और पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, मृतक का शव को कब्जे में लेकर राजाखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: घिनौनी हरकत! चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, कई बार दिया धमकी
जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के गांव बाहरी का पुरा निवासी 21 वर्षीय संदीप (पुत्र-शंकरलाल), 32 वर्षीय विद्या राम (पुत्र-श्री राम), 25 वर्षीय विश्वेंद्र (पुत्र-सुरेश कुमार), 50 वर्षीय मुकेश (पुत्र-गोदना) और 60 वर्षीय दामोदर (पुत्र-तेजाराम) दो बाइकों पर सवार होकर मरेना कस्बे से मंगलवार रात अपने गांव बाहरी का पुरा वापस जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लामबंद होकर घेर लिया. आरोपियों ने सभी लोगों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिया. करीब आधे घंटे तक किए गए हमले में 60 वर्षीय दामोदर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं,आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों और मृतक के परिजनों तक जैसे ही खबर पहुंची तो उनके होश उड़ गए. मृतक के घर कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.
पढ़ें: जयपुर: नशे में धुत तेज रफ्तार से कार चलाना पड़ा महंगा, एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार
ये मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. 3 साल पहले पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष में झगड़ा हुआ था. पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने अब हमला किया है. वहीं, पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है. वहीं, मृतक के शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई राजाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह पर कराई जा रही है.