धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया धौलपुर पहुंचे. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, कि मोदी सरकार ने 6 महीने में कई बड़े फैसले लिए हैं. मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाने का काम हुआ है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला हुआ. पूरे देश की जन भावनाएं अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐतिहासिक फैसला लिया. सांसद ने ये भी कहा, कि मोदी सरकार देश और देशवासियों के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है और इससे पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान तेजी से बढ़ रहा है.
वहीं रेप की घटनाओं को लेकर सांसद ने दुख जताते हुए कहा, कि मासूम बच्चों, महिलाओं और युवतियों के साथ घटनाएं घटी हैं. सभी सांसद के मन में बहुत आक्रोश है. आने वाले समय में अपराधियों को सजा मिलेगी. सांसद ने ये भी कहा, कि हैदराबाद में आरोपियों ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की थी. कानून को आंख दिखा कर पुलिस वालों की रिवॉल्वर छीन कर हमला करने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें : काफिले के साथ गुजर रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सड़क पर घायल पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल, बचाई जान
ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर गलत नहीं था. हैदराबाद पुलिस ने सही कदम उठाया. सांसद राजोरिया ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बखान किया. उन्होंने आमजन से भी सरकारी योजनाओं का फायदा लेने की अपील की.