धौलपुर. जिले के नादनपुर थाना इलाके में पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर चलते हुए ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगते ही चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. थोड़ी ही देर में आग पूरे ट्रक में लग गई. सड़क पर खड़ा ट्रक धू-धू कर जलने लगा. राहगीरों की भीड़ भी जमा हो गई. करीब एक घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी मंगवाकर आग को बुझाया. हाई टेंशन तार में स्पार्किंग के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा के ब्लैक पेपर के बाद कांग्रेस ने जारी किया 41 बिंदुओं का संकल्प पत्र
क्या है पूरा मामला
नादनपुर थाना क्षेत्र की खदानों से पत्थर लेकर ट्रक आ रहा था. पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर ट्रक की बॉडी में आग लग गई. ट्रक तेज रफ्तार में चल रहा था तभी पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने ट्रक वाले को आग के बारे में बताया तो चालक और खलासी ने ट्रक रोककर उतर गए. थोड़ी देर में पूरे ट्रक में आग लग गई और मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए.
स्थानीय सरपंच ने टैंकर में पानी भरवाकर आग को बुझाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. करीब 1 घंटे धू-धू कर जलने से ट्रक राख हो गया. नादनपुर थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से स्पार्किंग होने पर आग लगने की बात सामने आ रही है.