ETV Bharat / state

चंबल में उफान: चार दर्जन से अधिक गांव डूबे, रेस्क्यू कार्य में जुटी SDRF

चंबल नदी के उफान पर होने से जिले के कई गांवों में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. चंबल का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और हालात ये हैं कि 4 दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की ओऱ से कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

जलस्तर बढ़ा, dholpur news , Chambal River,  flood threat,  SDRF Deployed,  water level rise
चंबल में उफान
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 11:10 PM IST

धौलपुर. जिले समेत हाड़ौती क्षेत्र एवं कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा वक्त में चंबल का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर को पार कर144 मीटर से ऊपर पहुंच चुका है. चंबल नदी में पानी की आवक अधिक होने से 4 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. ईटीवी भारत आपदा में फंसे लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है.

हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों के घरों में पानी घुस गए हैं जिससे अनाज, कपड़े, बर्तन, चारा खराब होने के साथ ही मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की समस्या खड़ी हो गई है. एसडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है. ईटीवी भारत भी आपदा में फंसे लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है.

चंबल में उफान

जिले की चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हाड़ौती क्षेत्र एवं कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चंबल नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है. धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा एवं सरमथुरा उपखंड इलाके के 4 दर्जन से अधिक गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुके हैं. लोगों की गृहस्थी बर्बाद हो गई है.

पढ़ें- चालक की गलती से 2.30 घंटे अटकी रही 40 यात्रियों की सांसें, रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

एसडीआरएफ की टीम महिलाओं, बुजुर्ग एवं बच्चों को निकाल रही हैं. उधर, पूर्वी राजस्थान में मानसून का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 1 से 2 दिन में और अधिक बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

बाढ़ आपदा की घड़ी में ईटीवी भारत में लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है. ईटीवी भारत के पहुंचने पर दिहोली थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को निकालने के लिए पुलिस की ओर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. स्टीमर के माध्यम से ग्रामीणों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

विधायक रोहित बोहरा ने किया दौराः चंबल नदी में आए उफान के बाद राजाखेड़ा उपखण्ड के करीब दर्जन भर से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. विधायक ने चंबल से प्रभावित ग्राम पंचायत महदपुरा, चीलपुरा, फरासपुरा, बसई धीयाराम के गांवों में पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. रोहित बोहरा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है लोगों को भोजन, पीने का साफ पानी, चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

धौलपुर. जिले समेत हाड़ौती क्षेत्र एवं कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. मौजूदा वक्त में चंबल का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर को पार कर144 मीटर से ऊपर पहुंच चुका है. चंबल नदी में पानी की आवक अधिक होने से 4 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. ईटीवी भारत आपदा में फंसे लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है.

हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों के घरों में पानी घुस गए हैं जिससे अनाज, कपड़े, बर्तन, चारा खराब होने के साथ ही मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की समस्या खड़ी हो गई है. एसडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है. ईटीवी भारत भी आपदा में फंसे लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है.

चंबल में उफान

जिले की चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हाड़ौती क्षेत्र एवं कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चंबल नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है. धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा एवं सरमथुरा उपखंड इलाके के 4 दर्जन से अधिक गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुके हैं. लोगों की गृहस्थी बर्बाद हो गई है.

पढ़ें- चालक की गलती से 2.30 घंटे अटकी रही 40 यात्रियों की सांसें, रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

एसडीआरएफ की टीम महिलाओं, बुजुर्ग एवं बच्चों को निकाल रही हैं. उधर, पूर्वी राजस्थान में मानसून का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 1 से 2 दिन में और अधिक बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

बाढ़ आपदा की घड़ी में ईटीवी भारत में लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है. ईटीवी भारत के पहुंचने पर दिहोली थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को निकालने के लिए पुलिस की ओर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. स्टीमर के माध्यम से ग्रामीणों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

विधायक रोहित बोहरा ने किया दौराः चंबल नदी में आए उफान के बाद राजाखेड़ा उपखण्ड के करीब दर्जन भर से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. विधायक ने चंबल से प्रभावित ग्राम पंचायत महदपुरा, चीलपुरा, फरासपुरा, बसई धीयाराम के गांवों में पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. रोहित बोहरा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है लोगों को भोजन, पीने का साफ पानी, चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.