ETV Bharat / state

सीएम गहलोत से मिलकर लौटे मलिंगा, बोले- जगन डकैत नहीं चोर है, वीडियो बनाने से कोई Dacoit नहीं बनता...मर्द का बच्चा है तो मुकाबला करे - MLA Malinga Met CM Gehlot

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने दोबारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकाया और आरोप लगाया है. इसके बाद विधायक मलिंगा जयपुर पहुंच कर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. जयपुर से लौटने के बाद मलिंगा ने भी जगन को चुनौती देते हुए (Girraj Malinga Open Challenge to Jagan Gurjar) कहा कि मर्द का बच्चा है तो मुकाबला करे.

MLA Girraj Singh Malinga and Jagar Gurjar
विधायक मलिगा और जगन गुर्जर
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:15 PM IST

धौलपुर. पूर्व डकैत जगन गुर्जर और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. जगन गुर्जर की ओर से दूसरा वीडियो वायरल (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) करने के बाद बाड़ी विधायक देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने (MLA Malinga Met CM Gehlot) जयपुर पहुंचे. जयपुर से धौलपुर लौटने के बाद बाड़ी विधायक ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो जनता पुलिस के खिलाफ होगी.

डकैत जगन गुर्जर को चोर बताते हुए बड़ी विधायक ने कहा कि जगन के साले का मर्डर एक युवक ने किया था, जिसका जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया. इसके अलावा उसके पिता के साथ एक महिला ने अभद्रता की. चाय वाले ने जगन का सिर फोड़ दिया. जब इन लोगों का जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो मेरा क्या करेगा ? घर से पुलिस हटाने के मामले में बाड़ी विधायक ने कहा कि मुझे सरकार ने सुरक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. मेरे घर कोई पुलिस प्रशासन नहीं है. जगन चाहे जब आ जाए. उन्होंने कहा कि 'मैं खुले में घूम रहा हूं, लेकिन वह छुप कर बैठा है. अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए. उसमें इतनी पीतल भर दूंगा कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करते वक्त बोलेगा कि थोड़ी सी जगह तो छोड़ देते'.

क्या बोले मलिंगा...

गौरतलब है कि पूर्व दस्यु जगन गुर्जर दो बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए (Jagan Gurjar Threatened Again to MLA Girraj Singh Malinga) बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी दी थी. इन वीडियो में जगन गुर्जर ने मलिंगा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जिसके बाद विधायक मलिंगा ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने को कहा है.

पढ़ें : पूर्व दस्यु जगन ने फिर किए वीडियो वायरल, बाड़ी विधायक पर लगाया भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या का साजिश रचने का आरोप

पढ़ें : डाकू जगन की धमकी पर बोले विधायक मलिंगा, गृह मंत्री के तौर पर सीएम दें जवाब

राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में रहा शुमार...

जिला कारागार से छूटने के बाद पूर्व कुख्यात दस्यु डकैत जगन गुर्जर ने अपराध की दुनिया में सक्रिय होने के इरादे फिर से दिखा दिए हैं. गुर्जर के खिलाफ 4 दर्जन से अधिक पूर्व के मामले चल रहे थे. हाल ही में पूर्व दस्यु जगन गुर्जर अपने सगे साले रवि गुर्जर पर फायरिंग कर फरार हुआ था. लेकिन धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बता दें पूर्व दस्यु डकैत जगन गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शुमार रहा है. पूर्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के महल को भी उड़ाने की धमकी दे चुका था.

धौलपुर. पूर्व डकैत जगन गुर्जर और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. जगन गुर्जर की ओर से दूसरा वीडियो वायरल (Dacoit Jagan Gurjar Viral Video) करने के बाद बाड़ी विधायक देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने (MLA Malinga Met CM Gehlot) जयपुर पहुंचे. जयपुर से धौलपुर लौटने के बाद बाड़ी विधायक ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो जनता पुलिस के खिलाफ होगी.

डकैत जगन गुर्जर को चोर बताते हुए बड़ी विधायक ने कहा कि जगन के साले का मर्डर एक युवक ने किया था, जिसका जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया. इसके अलावा उसके पिता के साथ एक महिला ने अभद्रता की. चाय वाले ने जगन का सिर फोड़ दिया. जब इन लोगों का जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो मेरा क्या करेगा ? घर से पुलिस हटाने के मामले में बाड़ी विधायक ने कहा कि मुझे सरकार ने सुरक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. मेरे घर कोई पुलिस प्रशासन नहीं है. जगन चाहे जब आ जाए. उन्होंने कहा कि 'मैं खुले में घूम रहा हूं, लेकिन वह छुप कर बैठा है. अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए. उसमें इतनी पीतल भर दूंगा कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करते वक्त बोलेगा कि थोड़ी सी जगह तो छोड़ देते'.

क्या बोले मलिंगा...

गौरतलब है कि पूर्व दस्यु जगन गुर्जर दो बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए (Jagan Gurjar Threatened Again to MLA Girraj Singh Malinga) बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी दी थी. इन वीडियो में जगन गुर्जर ने मलिंगा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. जिसके बाद विधायक मलिंगा ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने को कहा है.

पढ़ें : पूर्व दस्यु जगन ने फिर किए वीडियो वायरल, बाड़ी विधायक पर लगाया भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या का साजिश रचने का आरोप

पढ़ें : डाकू जगन की धमकी पर बोले विधायक मलिंगा, गृह मंत्री के तौर पर सीएम दें जवाब

राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में रहा शुमार...

जिला कारागार से छूटने के बाद पूर्व कुख्यात दस्यु डकैत जगन गुर्जर ने अपराध की दुनिया में सक्रिय होने के इरादे फिर से दिखा दिए हैं. गुर्जर के खिलाफ 4 दर्जन से अधिक पूर्व के मामले चल रहे थे. हाल ही में पूर्व दस्यु जगन गुर्जर अपने सगे साले रवि गुर्जर पर फायरिंग कर फरार हुआ था. लेकिन धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बता दें पूर्व दस्यु डकैत जगन गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शुमार रहा है. पूर्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के महल को भी उड़ाने की धमकी दे चुका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.