राजाखेड़ा (धौलपुर). क्षेत्र से विधायक रोहित बोहरा ने मनियां-राजाखेड़ा सीएचसी पर एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एमएलए फंड से 72 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इसके लिए विधायक रोहित बोहरा ने धौलपुर जिला कलेक्टर को मनियां और राजाखेड़ा सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए पत्र लिखा है.
विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में किसी भी कोरोना मरीज को ऑक्सीजन की कमी न हो ऐसे में वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाई जाएं और आपातकालीन स्थितियों के लिए भी यहां पर पूर्ण प्रबंध हो सकें.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
विधायक रोहित बोहरा के प्रयासों से एक प्राइवेट कंपनी भी धौलपुर रीको में एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. वहीं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेशवासियों से कोविड वैक्सीनेशन के लिए सहयोग की अपील के बाद राजाखेड़ा नगर पालिका ने भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए सहयोग दिया है. राजाखेड़ा नगर पालिका चैयरमेन वीरेंद्र सिंह जादौन और पार्षदों ने अपने मानदेय और भत्तों से 1 लाख रुपए की राशि का चेक राजस्थान सीएमआरएफ कोविड वेक्सीनेशन अकाउंट के लिए दिया है. इस राशि का उपयोग प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा.