धौलपुर. जिले के मनियां थाना क्षेत्र के एनएच 44 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक (Dholpur loot attempt case) पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने छीना झपटी के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पीछे से आ रहे घायल के भतीजों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है.
हरीश चंद्र (36) पुत्र भगवान सिंह लोधा निवासी लुहारी ने बताया कि वो देर रात को अपनी भतीजी के लगन टीके में शामिल होने के लिए जा रहा था. भतीजी की शादी में देने के लिए ही उसने रविवार सुबह नई बाइक खरीदी थी, जिसे लेकर वो उत्तर प्रदेश आगरा के खुशियांपुर गांव में लगन समारोह में जा रहा था. इसी दौरान एनएच 44 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक से आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने उससे बाइक छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को नहीं छोड़ा. इस पर बदमाशों ने व्यक्ति के हाथ में गोली मार दी. जिससे वो घायल हो गया.
पीछे से दूसरी बाइक पर आ रहे घायल के भतीजे विष्णु और नीकेश को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. भतीजों ने घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल, मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार ने घायल से पूछताछ की. पुलिस ने पूछताछ में बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.