बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने जमीन विवाद के चलते एक परिवार को साथ जमकर मारपीट की, जिससे परिवार के आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष घायल हो गए, सूचना पर पहुंची 104 एंबुलेंस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया.
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों ने तत्परता कर सभी घायल महिला और पुरुषों को भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन एक 35 वर्षीय युवक की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिलाचिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.
पीड़ित परिवार ने घटना से सदर थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ एक तहरीर रिपोर्ट पुलिस को दी है. पीड़ित हेम सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी बब्बू एवं पप्पू निवासी गांव सनोरा 1 दर्जन से अधिक लोगों के साथ पीड़ित के घर में घुस गए और पीड़ित का छप्पर तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया साथ ही पशुओं के खूंटे और खनौंटे भी तोड़ दिए परिजनों के विरोध करने पर सभी ने पीड़ित और उसके घरवालों की बेरहमी से मारपीट की.
पढ़ें- भरतपुर : ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना पड़ा भारी, 65 हजार का लगा झटका...जानें
मारपीट के दौरान पीड़ित के हाथ, आंख और सिर में चोटें आई है, मारपीट का हल्ला सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्हें देखकर सभी आरोपी भाग गए.