धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके में कुख्यात बदमाश लादेन ने शुक्रवार को सहयोगी बदमाशों के साथ एक युवक का अपहरण कर लिया. उन्होंने युवक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है.
पीड़ित 32 साल के कान्हा निवासी बुधुआ का नगला ने बताया कि वह शुक्रवार देर शाम गांव से धौलपुर के लिए निकला था. लेकिन अब्दलपुर गांव के पास घात लगाए बैठे बदमाश लादेन ने अपने साथियों के साथ हथियारों की नोंक पर उसकी बाइक को रुकवा लिया. उसके बाद वह पीड़ित का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गए. इसी बीच बदमाशों ने धीमरी नदी के पास बाइक को रोककर लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. उसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः धौलपुरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. युवक के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. साथ ही पीड़ित ने घटना के बारे में कंचनपुर थाने में शिकायत कर दी है. वहीं ये मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में पीड़ित युवक ने कुख्यात बदमाश लादेन के सहयोगी का विरोध किया था. जिसे लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया गया है.