ETV Bharat / state

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- वन नेशन, वन इलेक्शन का राग छेड़ जनता का ध्यान भटका रही भाजपा, आगामी चुनाव में निकलेगी इनकी हवा

धौलपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को भाजपा का सियासी शिगूफा करार दिया.

Pratap Singh Khachariyawas attack on BJP
Pratap Singh Khachariyawas attack on BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2023, 1:29 PM IST

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव का फीडबैक लेने धौलपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपनी खिसकती सियासी जमीन को बचाने के लिए भाजपा ने वन नेशन, वन इलेक्शन के रूप में नया शिगूफा छोड़ दिया है. ताकि किसी तरह से मौजूदा समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाया जा सके. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि समूचे राजस्थान में कांग्रेस का माहौल अच्छा है. पार्टी की वेलफेयर व वर्किंग की जो स्टाइल है, वो काबिले तारीफ है. प्रदेश में इसका असर भी दिखाई दे रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. ऐसे में कोई भी पार्टी हो उसे जनता के लिए काम करना पड़ेगा. अगर काम नहीं किया तो लोग उस पार्टी के खिलाफ मतदान करेंगे और उसे सत्ता से बेदखल कर देंगे, लेकिन गहलोत सरकार ने प्रदेश में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में विगत 9 वर्षों से भाजपा की सरकार है, लेकिन आम लोगों के लिए इस सरकार ने कोई काम नहीं किया है. आगे गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम करने को लेकर उन्होंने कहा कि 200 रुपए कम करने से पहले 650 रुपए बढ़ाए गए थे. उन्होंने कहा कि जो राशि घटाई गई है, वो भी केवल चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है यानी चुनाव खत्म होते ही फिर से दामों में इजाफा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां जनता से किए वादे किए पूरे, देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ा है मुद्दा : परमार

खाचरियावास ने कहा कि आगे चुनाव को देखते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हो सकते हैं. भाजपा को लोगों से अधिक वोट बैंक की फिक्र है और इसे बरकरार रखने के लिए वर्तमान में ये कोई भी निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में भाजपा का कोई माहौल नहीं है. राज्य की गहलोत सरकार ने जनता हित में दवा, बिजली सब फ्री कर रखा है. वहीं, महिला और विद्यार्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है.

वन नेशन, वन इलेक्शन के जरिए जनता को भ्रमित कर रही भाजपा - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कहकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे भी उन्हें कोई खास फायदा होने वाला नहीं है. आज राजस्थान समेत देश की जनता सजग है. ऐसे में शिगूफा छोड़ उन्हें बरगलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन हर आदमी चाहता है, लेकिन भारत बहुत बड़ा देश है. आगे भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा को भंग कर राजस्थान विधानसभा के साथ ही लोकसभा का भी चुनाव कर देना चाहिए. कांग्रेस इसके लिए भी तैयार है, लेकिन इससे भाजपा की हवा निकल जाएगी.

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव का फीडबैक लेने धौलपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपनी खिसकती सियासी जमीन को बचाने के लिए भाजपा ने वन नेशन, वन इलेक्शन के रूप में नया शिगूफा छोड़ दिया है. ताकि किसी तरह से मौजूदा समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाया जा सके. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि समूचे राजस्थान में कांग्रेस का माहौल अच्छा है. पार्टी की वेलफेयर व वर्किंग की जो स्टाइल है, वो काबिले तारीफ है. प्रदेश में इसका असर भी दिखाई दे रहा है.

आगे उन्होंने कहा कि लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. ऐसे में कोई भी पार्टी हो उसे जनता के लिए काम करना पड़ेगा. अगर काम नहीं किया तो लोग उस पार्टी के खिलाफ मतदान करेंगे और उसे सत्ता से बेदखल कर देंगे, लेकिन गहलोत सरकार ने प्रदेश में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में विगत 9 वर्षों से भाजपा की सरकार है, लेकिन आम लोगों के लिए इस सरकार ने कोई काम नहीं किया है. आगे गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम करने को लेकर उन्होंने कहा कि 200 रुपए कम करने से पहले 650 रुपए बढ़ाए गए थे. उन्होंने कहा कि जो राशि घटाई गई है, वो भी केवल चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है यानी चुनाव खत्म होते ही फिर से दामों में इजाफा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां जनता से किए वादे किए पूरे, देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ा है मुद्दा : परमार

खाचरियावास ने कहा कि आगे चुनाव को देखते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हो सकते हैं. भाजपा को लोगों से अधिक वोट बैंक की फिक्र है और इसे बरकरार रखने के लिए वर्तमान में ये कोई भी निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में भाजपा का कोई माहौल नहीं है. राज्य की गहलोत सरकार ने जनता हित में दवा, बिजली सब फ्री कर रखा है. वहीं, महिला और विद्यार्थियों के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है.

वन नेशन, वन इलेक्शन के जरिए जनता को भ्रमित कर रही भाजपा - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कहकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे भी उन्हें कोई खास फायदा होने वाला नहीं है. आज राजस्थान समेत देश की जनता सजग है. ऐसे में शिगूफा छोड़ उन्हें बरगलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन हर आदमी चाहता है, लेकिन भारत बहुत बड़ा देश है. आगे भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा को भंग कर राजस्थान विधानसभा के साथ ही लोकसभा का भी चुनाव कर देना चाहिए. कांग्रेस इसके लिए भी तैयार है, लेकिन इससे भाजपा की हवा निकल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.