धौलपुर. सदर थाना इलाके में घर में सो रही 25 साल की विवाहिता के साथ बंदूक की नोक पर बलात्कार का मामला सामने आया है. बुधवार को पीड़िता ने परिजनों को साथ लेकर महिला पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने अभियोग पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जिले में हैवानियत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन महिला उत्पीड़न के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला सदर थाना इलाके में घटित हुआ है. बीती रात को घर में सो रही 25 साल की विवाहिता को पड़ोसी युवक ने बंदूक की नोक पर दबोच लिया. विवाहिता की इज्जत को तार-तार कर हैवान जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. महिला ने घटना से परिजनों को अवगत कराया.
पढ़ें: Dholpur Crime : खेत में घास लेने गई विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपी फरार, मामला दर्ज
बलात्कार की घटना की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. बुधवार को पिता ने परिजनों के साथ महिला पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच कर रहे सिटी सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि सदर थाना इलाके में 25 साल की विवाहिता के साथ हैवानियत की घटना घटित हुई है. उन्होंने बताया पीड़िता ने पड़ोसी युवक के खिलाफ बंदूक की नोक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें: विधायक के भतीजे पर दुष्कर्म का आरोप, पति को धमका कर विवाहिता से 2 साल से जारी था दुष्कर्म
पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नामजद आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो चुका है. पुलिस द्वारा पीड़िता के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. विवाहिता का मेडिकल कराया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर रवाना की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.