धौलपुर. बाड़ी विधायक और डकैत जगन गुर्जर में जुबानी जंग जारी (Bari MLA Dacoit Jagan Gurjar Controversy) है. जगन गुर्जर ने लगातार दो वीडियो वायरल कर विधायक को चेतावनी दी थी. इस मामले में पुलिस ने जगन गुर्जर के वीडियो वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं मध्यप्रदेश के दो विधायकों ने गिर्राज मलिंगा के पक्ष में अपना समर्थन दिया है (MP MLA Supports Girraj Malinga).
22 जनवरी को जगन गुर्जर ने एक वीडियो जारी कर बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा को जान से मारने की धमकी दी थी (Jagan Gurjar Threatened MLA Girraj Malinga). वहीं दूसरे वीडियो में उसने विधायक और एसपी को अपशब्द भी कहे. दो वीडियो वायरल होने के बाद एसपी शिवराज मीणा ने कार्रवाई का आदेश दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से वीडियो वायरल करने के आरोप में मोरोली निवासी युवक रामब्रज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 12 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला है. युवक के मोबाइल में उसके खुद के फोटो पुलिस की वर्दी में मिले हैं. इस वर्दी की पुलिस जांच कर रही है.
दूसरी ओर विधायक और डकैत की बीच जारी जंग में मध्यप्रदेश के दो विधायकों ने टिप्पणी की है. मुरैना जिले के 2 विधायकों ने गुरुवार को बाड़ी विधायक को अपना समर्थन दिया था. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी विधायक रविंद्र सिंह भिड़ौरा और सुमावली विधायक अजब सिंह ने बाड़ी विधायक के घर पंचायत (Panchayat with MP MLA in Bari) की. जिस पंचायत में डकैत को मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंसाना की ओर से संरक्षण देने की बात कही गई.
ऐदल सिंह का आरोपों पर जवाब, कहा-मेरा किसी से संपर्क नहीं
डकैत को संरक्षण देने और विधायकों की ओर से चुनौती दिए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर ऐदल सिंह कंसाना ने बयान जारी किया है. कंसाना ने बताया कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने कहा कि उनका किसी भी तरह के डाकू और बदमाशों कोई संपर्क नहीं है. अगर बाड़ी विधायक के साथ मध्य प्रदेश के दोनों विधायकों को भरोसा नहीं है तो उन की कॉल डिटेल निकाल कर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ संसदीय भाषा को जानते हैं और उसी भाषा में जवाब देना पसंद करते हैं. डकैत को संरक्षण देने के मामले में सुमावली विधायक अजब सिंह ने उन्हें कड़ी चुनौती देते हुए मुकाबला करने के लिए कहा था. जिस पर ऐदल सिंह कंसाना ने बताया कि वह किसी भी तरह की गुंडागर्दी में विश्वास नहीं रखते. अजब सिंह की चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव में उनकी चुनौती स्वीकार करते हैं. 2023 में होने वाले चुनावों में जनता की ओर से तय किए जाने वाले नतीजे ही उनकी चुनौती का परिणाम होंगे.
यह भी पढ़ें- डाकू जगन की धमकी पर बोले विधायक मलिंगा, गृह मंत्री के तौर पर सीएम दें जवाब
डकैत जगन की ओर से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ वीडियो वायरल करने के बाद धौलपुर के साथ अब मध्यप्रदेश की भी राजनीति गरमाने लगी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.