धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने बीती रात जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके से अपहरण किए गए 50 साल के अधेड़ को हज्जीपुरा के जंगलों से सकुशल मुक्त करा लिया. 5 बदमाशों द्वारा अपहरण कर अधेड़ के परिजनों से 11 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. पांचों बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. जिनके कब्जे से अवैध हथियार व अपहरण में उपयोग की गई कार को भी बरामद किया है.
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया 15 अप्रैल को जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके से 50 वर्षीय अधेड़ रणवीर पुत्र सुल्तान सिंह निवासी उत्तर प्रदेश का 5 बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने रणवीर को बहला-फुसलाकर मोबाइल फोन कर बुलाया था. उन्होंने बताया बदमाशों ने अपहरण कर परिजनों से 11 लाख की रंगदारी की मांग की थी. फिरौती नहीं देने पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि 16 अप्रैल को परिजनों ने सिंधी कैंप पुलिस थाने में अपहरण का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. जयपुर सिंधी कैंप थाना पुलिस ने परिजनों से मोबाइल पर मांगी गई रंगदारी के नंबर से लोकेशन ट्रैस की. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों की लोकेशन धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के हज्जीपुरा के बीहड़ों में ट्रैस हुई. उन्होंने बताया सिंधी कैंप थाना पुलिस ने स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया.
पढ़ेंः जमीन विवाद की जांच करने गए मौका कमिश्नर को बंधक बनाया, पुलिस ने कराया मुक्त...एक हिरासत में
अपहरणकर्ताओं की लोकेशन को देखते हुए हज्जीपुरा के बीहड़ों में पुलिस टीम को साथ लेकर दबिश दी गई. बीहड़ में एक मंदिर की छत के ऊपर सभी बदमाश बैठे हुए थे. जैसे ही पुलिस टीम मंदिर के पास पहुंची, तो बदमाश मंदिर की छत से कूदकर भागने लगे. पुलिस के जवानों ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर बदमाश 23 वर्षीय देव कुमार मीणा पुत्र ठाकुर सिंह, 24 वर्षीय विजेंद्र सिंह पुत्र हीरालाल, 25 वर्षीय लवकुश पुत्र अमृत मीणा, 30 वर्षीय भरत सिंह पुत्र लालजी एवं 45 वर्षीय चेतन पुत्र रामबाबू को घेराबंदी कर दबोच लिया.
पढ़ेंः अपहृत मुंबई के शिपिंग कंपनी कर्मचारी को अलवर पुलिस ने किडनैपर से कराया मुक्त, 5 गिरफ्तार
पुलिस टीम ने अपहरण किये गए अधेड़ रणवीर को सकुशल मुक्त करा लिया. इस दौरान एक बदमाश छत से कूदने पर घायल भी हुआ है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक स्विफ्ट कार को बरामद किया है. बदमाशों को दस्तयाब कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बदमाशों को अग्रिम कार्रवाई के लिए जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.