धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जारह के पास सड़क किनारे जंगलों में एक युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली.जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया.वहीं शव पर धारदार हथियार के निशान हैं. इससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है शब पर धारदार हथियारों के निशान से अनुमान लगाया जा रहा है, कि हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है. शव करीब एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या किसी दूसरी जगह करने के बाद शव यहां फेंका गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.