धौलपुर. जिला पुलिस की महिला शक्ति दल कमांडो की टीम ने शनिवार को बहुत ही सराहनीय और नेक काम किया है. शक्ति दल की कमांडो ने चंबल नदी के पुराने पुल पर नदी में आत्महत्या करने गई 48 वर्षीय महिला की जान बचाई. बाद में महिला को पकड़कर परिजनों को सुपुर्द किया. महिला कमांडो द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल पूरा वाक्य यूं घटित हुआ कि 48 वर्षीय अधेड़ महिला रामवती निवासी मोरोली हाल निवास गुर्जर कॉलोनी शहर की रहने वाली है. मामूली कहासुनी के बाद महिला घरवालों से छुपकर चंबल नदी के पुराने पुल की तरफ आत्महत्या करने के लिए निकल आई.
चंबल पुल पर प्रतिबंध के बाद अकेली महिला को पुल की तरफ जाते हुए देख स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस कंट्रोल रूम ने शहर में गश्त कर रही महिला शक्ति दल की कमांडो को अवगत कराया. महिला शक्ति दल की कमांडो तेज रफ्तार से चंबल पुल पर पहुंच गई. जहां कमांडो टीम ने पुल पर पहुंचने से पूर्व ही महिला को पकड़ लिया.
कमांडो टीम के साथ कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने महिला से आत्महत्या करने के प्रयास के बारे में जानकारी हासिल की गई. महिला ने जिसका कारण पारिवारिक कलह बताया. महिला शक्ति दल की कमांडो ने करीब 1 घंटे की समझाइश के बाद आत्महत्या करने जा रही महिला को शांत कराया.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: टेंट के बर्तन धोते वक्त नाड़ी में डूबने से 2 युवकों की मौत
जिसके बाद महिला शक्ति दल की कमांडो ने महिला को गुर्जर कॉलोनी उसके निवास पर छोड़ दिया. जिसे देखकर परिजन खुश हुए. महिला कमांडो द्वारा किया गया यह सराहनीय और नेक काम शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.