धौलपुर. धौलपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस चौकी से लगे पार्क में सोमवार (fatally attacked girlfriend in Dholpur) की रात एक युवती पर उसके आशिक ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई और किसी तरह से वहां से भाग जीआरपी पुलिस चौकी पहुंची. जहां युवती को लहूलुहान देख जीआरपी पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद जीआरपी ने उक्त घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली (Dholpur crime new) थाने को दी. जिसके बाद युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और युवती को अपने साथ लेकर गए. वहीं, जयपुर में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की भी जानकारी मिली.
जीआरपी पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि वह बाड़ी के रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी. उनकी पहचान अनजाने में लगे एक फोन कॉल के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और युवती आरोपी दिनेश माहौर से प्यार करने लगी. जिसके बाद आरोपी उसे एक माह पहले जयपुर से भगाकर बाड़ी ले आया था. एक महीने बाड़ी में अपने साथ रखने के बाद आरोपी की बहन ने अपने भाई से युवती को वापस जयपुर छोड़कर आने को कहा.
इसे भी पढ़ें - प्रेमी ने महिला के बेटे की हत्या के बाद उसका भी रेता गला, जिंदा जलाने की कोशिश
जिस पर सोमवार देर रात आरोपी उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था. लेकिन इसी बीच स्टेशन के करीब स्थित पार्क के पास दोनों में बहस हो गई और आरोपी ने इस दौरान युवती पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इस घटना में युवती के गले में चोट लगने से वो लहूलुहान हो गई. ऐसे में वो किसी तरह से जान बचा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित जीआरपी पुलिस चौकी पहुंची, जहां मौजूद जीआरपी पुलिसकर्मी राजकुमार ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचा और घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. पीड़िता ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उसके आशिक ने उसकी बहन के कहने पर उसकी हत्या करने की कोशिश की.
घटना के बाद जीआरपी चौकी पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और युवती को अपने साथ ले गए. वहीं, परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी एक माह से लापता थी. जिसकी तलाश की जा रही थी. साथ ही जयपुर में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की भी जानकारी मिली. उधर, घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस से पूर्व ही आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से सुबूत एकत्रित किए हैं. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.