धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके में रविवार देर रात दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे सर्राफा व्यापारी पर आनंद नगर कॉलोनी के कट पर करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. सिर में ठंडा लगने से सर्राफा व्यापारी बेहोश हो गया. उसके बाद बदमाश सोने चांदी और नकदी से भरे हुए बैग को लूट कर फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शहर भर में नाकाबंदी कराई. लेकिन देर रात तक अज्ञात बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. शहर में लगातार अपराधी और बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. जिससे पुलिस की रात में गश्त व्यवस्था और कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय सर्राफा व्यापारी श्रीकृष्ण शहर के जगदीश तिराये से अपनी सराफे की दुकानों को बंद कर स्कूटी पर सोने चांदी और नगदी से भरा हुआ बैग लेकर रवाना हुआ था. व्यापारी जैसे ही आनंद नगर कॉलोनी के कट पर पहुंचा तो बोलेरो सवार करीब आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर खड़े थे. बदमाशों ने व्यापारी को कट पर रोक लिया. एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. उसके बाद अन्य बदमाशों ने सराफा व्यापारी के सिर में पीछे से डंडा मार दिया. जिससे व्यापारी बेहोश होकर सड़क पर गिर गया.
पढ़ें- धौलपुरः संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, प्रेम-प्रसंग की आशंका
बदमाश व्यापारी का आभूषण और नगदी से भरा हुआ बैग लूटकर बोलेरो से फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो दहशत फैल गई. वारदात स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना निहाल गंज थाना पुलिस को दी. व्यापारी के साथ लूट की खबर शहर में सुर्खी बनकर फैल गई. पुलिस ने शहर भर में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका.
व्यापारी ने बताया बैग के अंदर रिपेयरिंग करने के आभूषण, चांदी के आभूषण, सोने के आभूषण,नए आभूषण और नगदी भरी हुई थी. व्यापारी ने कहा अभी आभूषणों की कीमत का अनुमान नहीं लग सका है, लेकिन 15 से 20 लाख रुपए तक की लूट की घटना बताई जा रही है. पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस की अलग-अलग टीम बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. शहर में लगातार हो रही चोरी लूट और नकबजनी की घटनाओं से आमजन में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश बना हुआ है.