ETV Bharat / state

धौलपुर: गांव में घुसा जरख, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - lepard

धौलपुर जिले के सरानीखेड़ा में जरख गांव में घूस गया. गांव में जरख के आने से ग्रामीणों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. वन विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख का रेस्क्यू करके उसको जंगलों में छोड़ा.

lepard punched in a village,  lepard punched in dholpur
गांव में घूसा जरख
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:11 PM IST

धौलपुर. जिले के सरानीखेड़ा गांव में बुधवार को एक जंगली जानवर जरख के घुस गया. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. गांव में जरख के आने से ग्रामीणों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. जिसके बाद जरख एक भूसे की कोठरी में चला गया तो ग्रामीणों ने उसे बंद कर दिया. उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू करके वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया.

2 दिन पहले भी इसी तरह एक जरख पास के गांव में घूस गया था

कैसे ग्रामीण आए दहशत में?

वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली की सरानीखेड़ा गांव में एक जरख घुस गया है. गांव में जरख के घुसने का ग्रामीणों को जैसी ही पता चला, उन्होंने एहतियातन अपने पशुओं को घर के अंदर बांध दिया और दरवाजे बंद कर लिए. जरख काफी देर तक गांव में घूमता रहा. आखिर में वो एक भूसे से भरी कोठरी में घुस गया. जिसके बाद मौका पाते ही ग्रामीणों ने कोठरी को बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगली जानवरों को पकड़ने वाले औजारों के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को पिंजरे में बंद करने में सफल हुए.

पढ़ें:धौलपुर : रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जानवर जरख, दहशत से घरों में बंद हुए लोग

जरख का वन विभाग की टीम ने पहले उपचार करवाया और उसके बाद वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि 2 दिन पहले भी इसी तरह एक जरख पास के गांव में घुस गया था. प्रदेश भर में वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में आने और ग्रामीणों पर हमले की लगातार खबरें आ रही हैं. अलवर में भी 25 अगस्त को एक जरख ने शौच के लिए गई महिला पर हमला कर दिया था.

धौलपुर. जिले के सरानीखेड़ा गांव में बुधवार को एक जंगली जानवर जरख के घुस गया. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. गांव में जरख के आने से ग्रामीणों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. जिसके बाद जरख एक भूसे की कोठरी में चला गया तो ग्रामीणों ने उसे बंद कर दिया. उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू करके वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया.

2 दिन पहले भी इसी तरह एक जरख पास के गांव में घूस गया था

कैसे ग्रामीण आए दहशत में?

वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली की सरानीखेड़ा गांव में एक जरख घुस गया है. गांव में जरख के घुसने का ग्रामीणों को जैसी ही पता चला, उन्होंने एहतियातन अपने पशुओं को घर के अंदर बांध दिया और दरवाजे बंद कर लिए. जरख काफी देर तक गांव में घूमता रहा. आखिर में वो एक भूसे से भरी कोठरी में घुस गया. जिसके बाद मौका पाते ही ग्रामीणों ने कोठरी को बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगली जानवरों को पकड़ने वाले औजारों के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को पिंजरे में बंद करने में सफल हुए.

पढ़ें:धौलपुर : रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जानवर जरख, दहशत से घरों में बंद हुए लोग

जरख का वन विभाग की टीम ने पहले उपचार करवाया और उसके बाद वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि 2 दिन पहले भी इसी तरह एक जरख पास के गांव में घुस गया था. प्रदेश भर में वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में आने और ग्रामीणों पर हमले की लगातार खबरें आ रही हैं. अलवर में भी 25 अगस्त को एक जरख ने शौच के लिए गई महिला पर हमला कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.